ETV Bharat / bharat

मौसा की बेटी को मारा थप्पड़ तो 8 वर्षीय बच्ची की गला दबाकर कर दी हत्या, शव गड्ढे में फेंका

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 6:57 PM IST

बलरामपुर में एक 8 साल की बच्ची की उसके मौसा ने हत्या (Girl Murder In Balrampur) कर दी. हत्या को अंजाम बच्चों के विवाद (Murder In Children Dispute) के कारण दिया. आरोपी ने पूछताछ में सारी सच्चाई बताई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बलरामपुर में एक शख्स ने की बच्ची की हत्या

बलरामपुर: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बच्चों के बीच हुए विवाद से नाराज सगे मौसा ने 8 वर्षीय मासूम की गुरुवार को हत्या कर दी. आरोपी बच्ची को अपने दोस्त के घर ले जाने के बहाने नहर बालागंज के बंधे के पास सुनसान जगह पर ले गया और वहां पर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को पानी के गड्ढे में फेंक दिया. आरोपी इस बात से नाराज था कि उसकी बच्ची को मृतका शिया अक्सर खेलकूद के दौरान परेशान करती थी. कभी उसे थप्पड़ मार देती थी तो कभी मुंह पर नोच लेती थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि शिया (8) अपनी मां के साथ करीब दो माह पहले अपने मौसा कर्ण सोनी के घर गई थी. उसके मौसा बलरामपुर के नोमकोनी मोहल्ले में रहते हैं. गुरुवार शाम को खेलते समय शिया अचानक लापता हो गई. शुक्रवार शाम शिया का शव नहर बालागंज बंधे के पास पानी के एक गड्ढे में मिला. बच्ची की तलाश के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले. इसके आधार पर पुलिस ने शिया के मौसा कर्ण सोनी (30) को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में उसने सारी सच्चाई बताई. बताया जा रहा है कि शिया खेलकूद के दौरान अक्सर कर्ण सोनी की बच्ची को कभी थप्पड़ तो कभी नोच लेती थी. एक बार तो शिया के नोचने के कारण कर्ण सोनी की बेटी को इन्फेक्शन भी हो गया था, जिससे वह अक्सर नाराज रहता था.

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बच्ची के गायब होने की जानकारी मिलने के बाद मामला दर्ज कर पुलिस टीम को लगाया. जांच के दौरान कई तथ्य सामने आए. इसके बाद कर्ण सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सारी सच्चाई सामने आ गई. उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर बच्ची की चप्पल बरामद कर ली गई है. बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

यह भी पढ़ें: Murder : प्रेमिका के पति को फंसाने के लिए दोस्त को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

Last Updated : Oct 14, 2023, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.