ETV Bharat / bharat

कार्ड छपने के बाद दहेज के लिए शादी से किया इंकार, आत्महत्या से पहले युवती ने वीडियो में दर्द किया बयां

author img

By

Published : Aug 14, 2023, 3:59 PM IST

यूपी के बदायूं में एक युवती ने शादी टूटने के बाद आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले युवती ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में युवती ने रोते हुए लड़के और उसके परिजनों की सच्चाई बताई है.

बदायूं में युवती ने की आत्महत्या.
बदायूं में युवती ने की आत्महत्या.

बदायूंः जिले में एक बेटी शादी से पहले ही दहेज की बलि चढ़ गई. सरकारी नौकरी करने वाले युवक ने शादी के कार्ड बंटने के बाद दहेज की डिमांड बढ़ाते हुए युवती से शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद शादी के लिए टालता रहा, जिससे परेशान होकर युवती ने रविवार देर रात आत्महत्या कर ली. युवती ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाकर अपना दर्द बयां किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

बदायूं में युवती ने की आत्महत्या.
बदायूं में युवती ने की आत्महत्या.

शादी से 20 दिन पहले किया इंकारः पूरा मामला उघैती थाना क्षेत्र के गांव करियामई का सामने आया है. गांव करियमाई निवासी जगबीर सिंह के मुताबिक, बेटी सपना की शादी वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बघौल निवासी विकास के साथ तय की थी. रविवार देर रात सुसाइड से पहले सपना ने रोते हुए एक वीडियो बनाया है. वीडियो में युवती कह रही है कि 'उसकी शादी विगत 22 अप्रैल 2023 में होनी थी. शादी कार्ड भी छप गये थे और वितरित भी हो गये थे. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. इसी बीच 2 अप्रैल को विकास ने फोन कर अतिरिक्त दहेज की मांग की. जिसे उसके परिजन पूरा नही कर सकते थे. उसने विकास को समझाया लेकिन वह नहीं माना. लगातार विकास फोन से मानसिक उत्पीड़न करता आ रहा था. विकास आगे शादी करने की बात कहने लगा लेकिन उसके बाद भी अभी तक उसने शादी नहीं की'.

मम्मी-पापा मुझे माफ कर देनाः युवती ने सुसाइड से कुछ देर पहले एक और वीडियो बनाया है, जिसमें उसमें कहा, 'शादी न होने पर पूरे समाज उसकी बदनामी हो रही है, जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं. मैं यह कलंक लेकर पूरी जिंदगी नहीं जी पाऊंगी. मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना'. युवती ने दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें-मथुरा में शादी का झांसा देकर सेना के जवान ने युवती से किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज

ऐन वक्त पर मांगने लगे 30 लाख और कारः युवती के पिता जगबीर सिंह का कहना है कि लड़की की शादी 1 साल पूर्व तय हुई थी. 22 अप्रैल को यह विवाह होना था. शादी दहेज देने के लिए लड़के वालों से 21 लाख रुपये तय हुआ था. लेकिन शादी से 20 दिन पहले लड़के वालों ने 30 लाख रुपये और कार की मांग करने लगे. जब उसने अमसर्थता जताई तो शादी से 20 दिन पहले शादी से इंकार कर दिया. जबकि रिश्तेदारी में कार्ड भी बंट गए थे. उन्होंने बताया जिस लड़के से शादी हुई थी वह, इनकम टैक्स ऑफिस में क्लर्क है. अप्रैल में जब शादी नहीं की, उसके बाद लगातार झांसा देते रहे की आगे शादी करेंगे मैं. जगबीर सिंह ने कहा कि उनकी बेटी को न्याय मिले. फिलहाल पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें-कौशाम्बी में नौकरी दिलाने के नाम पर विवाहिता से गैंगरेप, मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.