ETV Bharat / bharat

एटीएस ने ISIS से संपर्क रखने वाले आतंकी को पकड़ा, दूसरे ने कोर्ट में किया सरेंडर, दोनों थे इनामी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2024, 6:32 AM IST

अलीगढ़ में एटीएस ने बड़ी कार्रवाई (Aligarh ATS action) की. ISIS से संपर्क रखने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. दूसरे ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. दोनों पर एटीएस ने इनाम रखा था. काफी समय से दोनों की तलाश थी.

पे्
िे्प

अलीगढ़ : यूपी ATS ने ISIS से जुड़े एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसके साथ उसके एक अन्य सहयोगी ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. एटीएस काफी समय से दोनों की तलाश में थी. दोनों पर एटीएस की ओर से 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर टीम ने यह कार्रवाई की.

यूपी ATS को सूचना मिली थी कि अलीगढ़ में भी ISIS की शपथ लेकर कुछ लोग देश विरोधी गतिविधियां चला रहे हैं. साक्ष्य जुटाने के बाद पिछले साल नवंबर में एटीएस ने मुकदमा दर्ज कर अब्दुल अर्सलान, माज बिन तारिक, वजीरूद्दीन सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया था, हालांकि इनसे जुड़े कुछ और लोगों की ATS को तलाश थी. इसी कड़ी में सोमवार को एटीएस ने फराज अहमद (22) को गिरफ्तार कर लिया. वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वकार उल मुल्क हॉल के कमरा नंबर 9 में रह रहा था. वह मूल रूप से प्रयागराज का रहने वाला है.

कोर्ट में सरेंडर करने वाला उसका सहयोगी अब्दुल समद मलिक (25) संभल का रहने वाला है. दोनों को एटीएस की तलाश थी. फराज अहमद और अब्दुल समद मलिक पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. फराज अहमद ISIS का मॉड्यूल तैयार कर देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल था. यह सभी कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस की शपथ ले चुके थे. देश विरोधी मंसूबा बनाकर बड़ी आतंकी घटना की फिराक में थे. फराज और अब्दुल समद छुपकर रह रहे थे. फराज ने सन 2022 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन किया था. साल 2023 में एमबीए के लिए प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुआ था, जबकि कोर्ट में समर्पण करने वाले अब्दुल समद मलिक AMU से मास्टर इन सोशल वर्क कर रहा था.

यह भी पढ़ें : 58 करोड़ की विदेशी फंडिंग से घुसपैठियों की कर रहा था मदद, ATS ने मास्टरमाइंड को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.