ETV Bharat / bharat

केरल: कॉलेज में भगदड़ को लेकर पूर्व प्रधानाचार्य, दो शिक्षकों पर लापरवाही से मौत का मामला दर्ज

author img

By PTI

Published : Jan 7, 2024, 6:30 PM IST

College stampede : सीयूएसएटी के वार्षिकोत्सव के समय हुई भगदड़ के मामले में पुलिस ने पूर्व प्रधानाचार्य और दो टीचरों के खिलाफ केस दर्ज किया है. Kerala

Case registered against two
दो के खिलाफ मामला दर्ज

कोच्चि : केरल पुलिस ने पिछले साल नवंबर में कोचीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीयूएसएटी) के वार्षिकोत्सव के दौरान मची भगदड़ के सिलसिले में इसके इंजीनियरिंग स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य और दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंजीनियरिंग स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य दीपक कुमार साहू और सीयूएसएटी के दो शिक्षकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

भगदड़ मशहूर गायिका निकिता गांधी के यहां सीयूएसएटी के खुले सभागार में आयोजित संगीत समारोह में प्रस्तुति देने से पहले मची थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और 60 अन्य घायल हुए थे. पुलिस ने बताया कि पूर्व प्रधानाचार्य और कुछ शिक्षकों पर जांच के बाद मामला दर्ज किया गया. पुलिस के मुताबिक, जांच में सामने आया कि उनकी ओर से गंभीर खामियां थीं. पुलिस ने स्थानीय अदालत में खामियों का जिक्र करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट भी दाखिल की.

अधिकारियों के अनुसार, 24 से 26 नवंबर तक आयोजित यह कार्यक्रम एक वार्षिकोत्सव था. संगीत कार्यक्रम एक हजार से 1,500 लोगों की क्षमता वाले एक सभागार में आयोजित किया गया था. केरल उच्च न्यायालय ने कहा था कि वार्षिकोत्सव के दौरान भगदड़ स्पष्ट रूप से कुछ खामियों के कारण हुई और ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था.

ये भी पढ़ें - कोच्चि यूनिवर्सिटी टेक फेस्ट: गायिका निकिता गांधी के कॉन्सर्ट के दौरान भगदड़, चार की मौत, 70 से ज्यादा घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.