ETV Bharat / bharat

'पनौती' वाले बयान पर बवाल, CM शिवराज का बड़ा बयान, राहुल गांधी को बताया 'राष्ट्रीय शर्म'

Rahul Gandhi National Shame: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बयान देते हुए पनौती कहा था. वहीं देशभर में राहुल गांधी के बयान की निंदा हो रही है. इसी क्रम में एमपी में पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष इसके बाद सीएम शिवराज ने जवाब देते हुए राहुल गांधी को राष्ट्रीय शर्म करार दिया है.

CM Shivraj and Rahul Gandhi
सीएम शिवराज और राहुल गांधी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 4:28 PM IST

शिवराज का राहुल गांधी पर बड़ा बयान

भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पनौती वाले बयान को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें राष्ट्रीय शर्म करार दे दिया है. सीएम शिवराज ने कहा कि 'राहुल गांधी जिस तरह देश की हार पर प्रसन्नता जता रहे हैं. उनका बयान देशद्रोह की सीमा में आता है.'

राहुल गांधी के बयान पर पलटवार क्या बोले शिवराज: सीएम शिवराज ने कहा कि 'राष्ट्रीय शर्म हैं राहुल गांधी. उन्होंने कहा कि मैं नहीं सोचता था कि वे मोदीजी के विरोध में विद्वेष से इतने भरे हैं कि उन्होंने देश की हार पर प्रसन्नता व्यक्त की है. सारी जनता की आंखों में आंसू थे और राहुल गांधी आनंद मना रहे थे कि मोदीजी गए हैं वहां तो हार गए.' सीएम शिवराज ने उदाहरण देकर कहा कि 'जाको प्रभु दारुण दुख देही ताकि मति पहले हर ले ही. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का ये बयान देशद्रोह की सीमा में भी आता है.'

उन्होंने कहा 'देश का कितना बड़ा अहित हो जाए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने का मौका मिल जाए. बुद्धिहीनता का इससे बड़ा कोई उदाहरण हो नहीं सकता. देश की जनता और राजस्थआन की जनता इसका जवाब देगी. राहुल गांधी को भी और कांग्रेस को भी.

राहुल कांग्रेस को समाप्त करके ही मानेंगे: सीएम ने कहा कि मैं तो अब इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि महात्मा गांधी ने कभी कहा था कि आजादी के बाद कि कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए. लोक सेवक संघ बना देना चाहिए, जवाहर लाल नेहरू ने बात नहीं मानी, लेकिन राहुल बाबा अपने ऐसे बयानों से राहुल कांग्रेस को पूरी तरह क समाप्त करके ही मानेंगे, मुझे ऐसा लगता है.'

यहां पढ़ें...

वीडी राहुल को बता चुके हैं मंदबुद्धि: पीएम नरेन्द्र मोदी पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर एमपी में सबसे पहले बयान वीडी शर्मा का आया. वीडी शर्मा ने पलटवार में राहुल गांधी को मंदबुद्धि कह दिया. उन्होंने राहुल गांधी की टिप्पणी पर एतराज जताते हुए कहा कि 'दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री के विषय में ऐसा बयान बेहद आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा कि ये बताता है कि राहुल गांधी मंदबुद्धि हैं.

शिवराज का राहुल गांधी पर बड़ा बयान

भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पनौती वाले बयान को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें राष्ट्रीय शर्म करार दे दिया है. सीएम शिवराज ने कहा कि 'राहुल गांधी जिस तरह देश की हार पर प्रसन्नता जता रहे हैं. उनका बयान देशद्रोह की सीमा में आता है.'

राहुल गांधी के बयान पर पलटवार क्या बोले शिवराज: सीएम शिवराज ने कहा कि 'राष्ट्रीय शर्म हैं राहुल गांधी. उन्होंने कहा कि मैं नहीं सोचता था कि वे मोदीजी के विरोध में विद्वेष से इतने भरे हैं कि उन्होंने देश की हार पर प्रसन्नता व्यक्त की है. सारी जनता की आंखों में आंसू थे और राहुल गांधी आनंद मना रहे थे कि मोदीजी गए हैं वहां तो हार गए.' सीएम शिवराज ने उदाहरण देकर कहा कि 'जाको प्रभु दारुण दुख देही ताकि मति पहले हर ले ही. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का ये बयान देशद्रोह की सीमा में भी आता है.'

उन्होंने कहा 'देश का कितना बड़ा अहित हो जाए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने का मौका मिल जाए. बुद्धिहीनता का इससे बड़ा कोई उदाहरण हो नहीं सकता. देश की जनता और राजस्थआन की जनता इसका जवाब देगी. राहुल गांधी को भी और कांग्रेस को भी.

राहुल कांग्रेस को समाप्त करके ही मानेंगे: सीएम ने कहा कि मैं तो अब इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि महात्मा गांधी ने कभी कहा था कि आजादी के बाद कि कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए. लोक सेवक संघ बना देना चाहिए, जवाहर लाल नेहरू ने बात नहीं मानी, लेकिन राहुल बाबा अपने ऐसे बयानों से राहुल कांग्रेस को पूरी तरह क समाप्त करके ही मानेंगे, मुझे ऐसा लगता है.'

यहां पढ़ें...

वीडी राहुल को बता चुके हैं मंदबुद्धि: पीएम नरेन्द्र मोदी पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर एमपी में सबसे पहले बयान वीडी शर्मा का आया. वीडी शर्मा ने पलटवार में राहुल गांधी को मंदबुद्धि कह दिया. उन्होंने राहुल गांधी की टिप्पणी पर एतराज जताते हुए कहा कि 'दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री के विषय में ऐसा बयान बेहद आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा कि ये बताता है कि राहुल गांधी मंदबुद्धि हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.