ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर पुलिस भर्ती मामला: 33 लोगों पर केस दर्ज, CBI ने 30 स्थानों पर की छापेमारी

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 9:05 PM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जेकेएसएसबी द्वारा आयोजित जम्मू-कश्मीर पुलिस उप-निरीक्षक की परीक्षा में कथित अनियमितताओं में 33 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में तीस जगहों पर छापेमारी भी की है.

CBI
केंद्रीय जांच ब्यूरो

श्रीनगर : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) द्वारा उपनिरीक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को 30 स्थानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि मामले में जेकेएसएसबी के सदस्य नारायण दत्त, बिचौलियों और उम्मीदवारों सहित 32 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जम्मू में 28 स्थानों और श्रीनगर तथा बेंगलुरू में एक-एक स्थान पर छापेमारी की गई.

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने प्राथमिकी में जम्मू में पदस्थापित एक चिकित्सा अधिकारी करनैल सिंह, अखनूर स्थित एक 'कोचिंग सेंटर' के मालिक अविनाश गुप्ता और बेंगलुरु की एक कंपनी को भी नामजद किया है.

एसएसबी के पूर्व सदस्य के खिलाफ मामला : सीबीआई ने एक बयान में कहा कि उसने जम्मू-कश्मीर सरकार के अनुरोध पर तत्कालीन चिकित्सा अधिकारी, बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय पलौरा, तत्कालीन सदस्य जेकेएसएसबी, तत्कालीन अवर सचिव, तत्कालीन अनुभाग अधिकारी (जेकेएसएसबी दोनों), सीआरपीएफ के पूर्व अधिकारी, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एएसआई, अखनूर के एक कोचिंग सेंटर के मालिक,बेंगलुरु स्थित निजी कंपनी व अन्य पर मामला दर्ज किया है.

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अनियमितताओं की शिकायतों के बाद पिछले महीने जम्मू-कश्मीर पुलिस में उपनिरीक्षकों (एसआई) की भर्ती रद्द कर दी थी और चयन प्रक्रिया की जांच सीबीआई को सौंपी थी.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने एसआई भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे. SSB द्वारा लगभग 7200 को शारीरिक परीक्षण के लिए योग्य घोषित किया गया था. SSB ने पिछले साल कोविड-19 लॉकडाउन के कारण तीन साल की देरी के बाद SI भर्ती के लिए के 1200 पदों का विज्ञापन जारी किया था. लेकिन जम्मू और कश्मीर में सैकड़ों उम्मीदवारों ने परीक्षण की पारदर्शिता पर सवाल उठाया था.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर SI भर्ती प्रक्रिया में धांधलियों की जांच के एलजी ने दिये आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.