ETV Bharat / bharat

BY Polls 2023 results live updates: 4 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों में 3 पर कांग्रेस, 2 पर बीजेपी और 1 पर आजसू की जीत

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 9:54 AM IST

Updated : Mar 3, 2023, 11:08 AM IST

पूर्वोत्तर राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना पूरी हो चुकी है. वहीं, 4 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना भी हुई. जिसके परिणाम जारी हो चुके हैं.

Etv Bharat BY Polls 2023 results live updates
Etv Bharat 4 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर मतगणना

रामगढ़ उपचुनाव : आजसू पार्टी प्रत्याशी की हुई जीत
झारखंड में रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी की उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बजरंग महतो को 21, 644 मतों से हरा दिया है.

ईस्ट इरोड के नतीजों पर बोले एलांगोवन, 'बेटे के अधूरे काम को पूरा करुंगा'
तमिलनाडु के पूर्वी इरोड विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार ईवीकेएस एलंगोवन ने जीत दर्ज कर ली है. इस जीत पर उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे ई. थिरुमहान एवरा के अधूरे काम को पूरा करेंगे, जो मौजूदा विधायक थे. थिरुमहान एवरा के निधन से निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव हुआ और एलंगोवन को मैदान में उतारा गया. एलंगोवन ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव में भारी बढ़त के लिए श्रेय डीएमके सरकार के सुशासन को जाता है. उन्होंने कहा कि चुनाव में डीएमके मंत्रियों का योगदान सराहनीय था.

पश्चिम बंगाल में खुला कांग्रेस का खाता
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का खाता खुल गया है. इस जीत से पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई है. बता दें, यहां कांग्रेस के बायरन बिस्वास ने जीत हासिल की है.

चिंचवाड़ा सीट पर बीजेपी की जीत
महाराष्ट्र की चिंचवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मार ली है. बीजेपी के पूर्व विधायक लक्ष्मण जगताप की पत्नी अश्वनी जगताप ने विजय हासिल की है. उन्होंने एनसीपी के नाना काटे को हराया है.

महाराष्ट्र में रवींद्र हेमराज की जीत
महाराष्ट्र में एमवीए उम्मीदवार (कांग्रेस से) धंगेकर रवींद्र हेमराज ने कस्बा पेठ विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है. कांग्रेस ने 27 साल बाद इस सीट पर जीत दर्ज की है.

  • Maharashtra | MVA candidate (from Congress) Dhangekar Ravindra Hemraj collects his winning certificate as he wins Kasba Peth assembly by-election. pic.twitter.com/ueE5croycL

    — ANI (@ANI) March 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रामगढ़ उपचुनाव : आजसू पार्टी ने 21,528 मतों से बढ़त बनायी
झारखंड में रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी की उम्मीदवार सुनीता चौधरी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बजरंग महतो से 21, 528 मतों से आगे हैं.

महाराष्ट्र की कसबा सीट से कांग्रेस की जीत
महाराष्ट्र की कसबा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं, हारने पर बीजेपी कैंडीडेट ने अपनी हार स्वीकार कर ली है.

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को बढ़त
पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के सागरडिग्ही विधानसभा सीट पर कांग्रेस कैंडीडेट आगे है. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता खुशी जाहिर कर रहे हैं.

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत
अरुणाचल प्रदेश की लुमला विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जंबे ताशी की पत्नी शेरिंग ल्हामी ने जीत दर्ज कर ली है.

BJP victory in Arunachal Pradesh
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत

झारखंड में सुनीता चौधरी आगे
झारखंड की रामगढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव में एनडीए कैंडीडेट सुनीता चौधरी करीब 16 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं.

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी मना रहे खुशी
महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के कार्यकर्ता पुणे में जश्न मनाने लगे हैं. चुनाव आयोग के रुझानों में कस्बा पेठ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार धंगेकर रवींद्र हेमराज आगे चल रहे हैं.

  • #WATCH | Maharashtra: Maha Vikas Aghadi (MVA) workers celebrate in Pune as official EC trends show Congress candidate Dhangekar Ravindra Hemraj leading in Kasba Peth assembly by-election. pic.twitter.com/Duxyvm9K15

    — ANI (@ANI) March 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तमिलनाडु में कांग्रेस मना रही जश्न

डीएमके और कांग्रेस कार्यकर्ता डीएमके समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार ईवीकेएस एलंगोवन की बढ़त को लेकर जश्न मनाने लगे हैं. चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार एलंगोवन 10,000 से अधिक मतों के अंतर से आगे हैं.

तमिलनाडु उपचुनाव में कांग्रेस आगे
तमिलनाडु के इरोड पूर्व उपचुनाव में कांग्रेस के ई.वी.के.एस.एलंगोवन आगे चल रहे हैं.

झारखंड में आजसू आगे
अभी तक जो रुझान मिले हैं उसके मुताबिक झारखंड की रामगढ़ विधानसभा सीट से आजसू आगे चल रही है.

  • All Jharkhand Students Union (AJST) leading in Ramgarh (Jharkhand) by-election

    BJP leading in Chinchwad (Pune, Maharashtra) by-election, Congress leading on Kasba Peth seat (Pune, Maharashtra) pic.twitter.com/EdBnSqWtJR

    — ANI (@ANI) March 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र के कसबा में कांग्रेस उम्मीदवार आगे, भाजपा प्रत्याशी ने चिंचवड़ में बढ़त बनाई

महाराष्ट्र के पुणे जिले की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान के अनुसार, कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर कसबा सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अश्विनी जगताप ने चिंचवड़ सीट पर बढ़त हासिल कर ली है. निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक, कसबा सीट पर धंगेकर भाजपा उम्मीदवार हेमंत रासने पर बढ़त बनाए हुए हैं और पहले दौर की गणना में उन्हें 5,844 मत मिले हैं, जबकि रासने को 2,863 वोट हासिल हुए हैं.

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस आगे
पश्चिम बंगाल की सागरडिग्ही विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बायरन बिस्वास आगे चल रहे हैं.

नई दिल्ली: तीन पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनाव 2023 के साथ-साथ चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. सभी परिणाम सामने आ गए हैं. तमिलनाडु की इरोड विधानसभा सीट से डीएमके प्रत्याशी की जीत हुई है. वहीं, झारखंड की रामगढ़ सीट से आजसू प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. महाराष्ट्र की बात करें तो कस्बापेठ सीट से एमवीए प्रत्याशी और चिंचवड़ सीट से भाजपा प्रत्याशी ने जीत का स्वाद चखा है.

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का खाता खुला है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में भी बीजेपी ने जीत का परचम फहराया है. बता दें. इन सीटों पर सोमवार 27 फरवरी को वोटिंग कराई गई थी. जहां उपचुनाव हुए थे उसमें तमिलनाडु की इरोड (पूर्व), पश्चिम बंगाल की सागरडिग्ही, झारखंड की रामगढ़, महाराष्ट्र की कस्बापेठ और चिंचवड सीटें शामिल हैं. महाराष्ट्र

बता दें, तमिलनाडु के इरोड (पूर्व) उपचुनाव में सीधा मुकाबला डीएमके के कैंडीडेट ईवीकेएस ईलनगोवन और एआईडीएमके के केएस थेन्नारासरु के बीच है. डीएमके को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है. यह सीट ईलनगोवन के बेटे और कांग्रेस के विधायक ई. थिरुमहान एवरा के निधन के चलते खाली हो गई है.

वहीं, पश्चिम बंगाल की सागरडिग्ही सीट पर तृणमूल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस-वाम गठबंधन के कैंडीडेट चुनावी मैदान में हैं. टीएमसी ने इस चुनाव में देबाशीष बनर्जी को और बीजेपी ने दिलीप साहा को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार बायरन बिस्वास अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. वाम दल ने इन्हें समर्थन दिया है. यहां टीएमसी विधायक सुब्रत साहा के निधन के बाद वोटिंग कराई गई है.

अरुणाचल प्रदेश की लुमला विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जंबे ताशी की पत्नी शेरिंग ल्हामी को कैंडीडेट बनाया गया है. बता दें, जंबे ताशी की मौत होने के चलते यहां मतदान करया गया था.

झारखंड की बात करें तो यहां रामगढ़ सीट पर सीधी टक्कर कांग्रेस की ममता देवी के पति बजरंग महतो और आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी के बीच है. बता दें, बीजेपी ने इन्हें अपना समर्थन दिया है. ममता देवी की सदस्यता रद्द करने की वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराए गए हैं.

महाराष्ट्र की बात करें तो कस्बापेठ सीट पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच चक्कर हो रही है. भारतीय जनता पार्टी के हेमंत एन रसाने और कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर विधायक शैलेष तिलक की मौत के बाद उपचुनाव कराया गया है. वहीं, चिंचवड सीट पर विधायक लक्ष्मण पांडुरंग जगताप के निधन के चलते वोटिंग कराई गई है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक शैलेष तिलक की पत्नी को मौदान में उतारा है. इनका सीधा मुकाबला नाना काटे से है.

Last Updated : Mar 3, 2023, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.