ETV Bharat / bharat

Jharkhand: गैस टैंकर सड़क के किनारे खड़ी बस से टकराया, भयंकर विस्फोट, टैंकर और तीन बस में लगी आग

author img

By

Published : Oct 27, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 3:46 PM IST

दुमका में गैस टैंकर सड़क के किनारे खड़ी बस से टकरा गया. जिससे भयंकर विस्फोट हुआ. टक्कर के कारण गैस टैंकर और तीन बस में आग लग गई. टैंकर का चालक लापता है. हादसे में दो के घायल होने की बात सामने आ रही है.

bus-and-tanker-collide-in-dumka
bus-and-tanker-collide-in-dumka

दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ैत गांव के समीप दुमका-गोड्डा जिला की सीमा पर एक गैस टैंकर के बस से टकरा जाने से गैस टैंकर में आग लग गई (Bus and tanker collide in Dumka). जिसकी चपेट में सड़क के किनारे खड़ी तीन बस आ गई. इन चारों वाहनों में आग लग गई.

इस हादसे में टैंकर के ड्राइवर की मौत हो चुकी है. इसकी पुष्टि जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने की है. उपायुक्त ने बताया कि गैस टैंकर के जले हुए मलबे से एक शव बरामद किया गया है. संभावना यह है कि वह टैंकर के चालक का शव है. शव पुरी तरह से जल गया, इस वजह से पहचान करना मुश्किल हो रहा है. इसके साथ ही घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर दो कच्चे मकान थे वह भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं.

देखें वीडियो

मौके पर पहुंचा दमकल: आग बुझाने के लिए दो दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच गई है. दमकल कर्मी ने आग पर काबू पा लिया है. टैंकर में आग लगने के बाद विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल के अगल-बगल जो पेड़ थे वह भी टूटकर सड़क पर आ गिरे. इधर जो दो ग्रामीण आंशिक रूप से जले थे, उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है.


काफी दिनों से खड़ी थी बस: जानकारी के मुताबिक बस वासुकी कंपनी की थी. यह तीनों बस काफी दिनों से लाइन होटल के किनारे खड़ी थी और इसी में जाकर गैस टैंकर टकराया. मौके पर पुलिस पहुंच गई है लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए नजदीक नहीं पहुंच पा रहे थे.

Last Updated :Oct 27, 2022, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.