ETV Bharat / bharat

प्रीति जिंटा ने 'पहाड़ी स्वैग' में चूल्हे पर बनाया खाना, अभिनेत्री की सादगी पर फिदा हुए फैंस

author img

By

Published : May 12, 2023, 10:05 PM IST

अभिनेत्री प्रीति जिंटा इन दिनों अपने पति जीन गुडइनफ और बच्चों के साथ अपने घर हिमाचल आई हुई हैं. इन दिनों अभिनेत्री की तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पहाड़ी ढाठू पहने हुए रसोई खाने बनाते हुए प्रीति जिंटा की तस्वीर पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. (Bollywood Actress preity zinta in Shimla)

Bollywood Actress preity zinta in shimla
पति के साथ शिमला में प्रीति जिंटा

रामपुर: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री इनदिनों अपने पति जीन गुडइनफ के साथ मायके यानी शिमला में हैं. डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा आए दिन अलग-अलग अंदाज में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं. उनके पहाड़ी अंदाज पर फैंस भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. अभिनेत्री कभी मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना करने पहुंच रहीं हैं तो खुद ढाठू और उनके पति पहाड़ी टोपी में नजर आ रहे हैं.

इसके अलावा अब प्रीति जिंटा ढाठू पहन कर रसोई में खाना बनाते हुए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में प्रीति जिंटा गांव की महिला की तरह नजर आ रही हैं. अभिनेत्री मिट्टी और पत्थर से तैयार पारम्परिक चूल्हे को जलाते हुए नजर आ रही हैं. वहीं इस दौरान उनके पति भी हिमाचली टोपी पहने नजर आ रहे हैं. अभिनेत्री की सादगी को देख कर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, अपने पति के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस ने लिखा है, 'पति परमेश्वर के साथ पहाड़ी स्वैग.' ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

बता दें कि प्रीति जिंटा के पति जीन गुडइनफ पहली बार अपने ससुराल शिमला आए हैं. एक्ट्रेस ने जीन गुडएनफ और बच्चों जय और जिया के साथ हाटेश्वरी माता मंदिर की अपनी यात्रा की एक झलक भी शेयर की थी. अभिनेत्री प्रीति जिंटा हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के जुब्बल क्षेत्र में अपने पैतृक गांव और मामा के घर देवी नंदन में पहाड़ी ढाठू पहन कर रसोई में चूल्हा जलाती नजर आ रही हैं. यह तस्वीर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे लोग काफी पसंद कर हैं.

बता दें कि अभिनेत्री प्रीति जिंटा अपने परिवार सहित बीते दिनों शिमला जिले के जुब्बल क्षेत्र में पहुंची थीं. यहां पर माता हाटेश्वरी मंदिर में अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने दो बच्चों का मुंडन संस्कार भी करवाया था. उसके बाद वह अपने मामा के घर देवी नंदन रवाना हुईं. इस दौरान प्रीति जिंटा शिमला जिले की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आईं. गौर रहे कि साल 2016 में प्रीति जिंटा ने बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की थी और वह अपने पति के साथ लॉस एंजेलिस में ही रहती हैं.

ये भी पढ़ें: Preity Zinta Video : प्रीति जिंटा संग पहली बार ससुराल पहुंचे जीन गुडइनफ, दामाद को मिला ये खूबसूरत तोहफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.