ETV Bharat / bharat

बिहार के छपरा में नाव पलटी, अब तक 4 शव बरामद, 14 लापता

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 1, 2023, 7:27 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 11:01 PM IST

Boat capsized in Chapra : बिहार के छपरा में बड़ा नाव हादसा हुआ है. सरयू नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पर करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे. अब तक 14 लोग लापता हैं. वहीं चार लोगों का शव निकाला जा चुका है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

छपरा में नाव हादसा

छपरा : बिहार के छपरा में नाव हादसा का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि यहां सरयू नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई. इस घटना में अब तक 4 लोगों का शव मिला है. वहीं 14 लोग लापता बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि अंधेरा होने कारण भी कई लोगों का पता नहीं चल पा रहा है. चूंकि घटना देर शाम की थी. इस कारण अंधेरे की वजह से बचाव कार्य में भी परेशानी आई. यह घटना मांझी थाना क्षेत्र के मठियार की है. नाव हादसे के बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

खेतों से काम कर नाव से लौट रहे थे किसान :बताया जाता है कि किसान और मजदूर नदी के पार दियारा क्षेत्र में खेतों में काम करने गए थे और नाव पर सवार होकर शाम में लौट रहे थे. इसी दौरान नाव पलट गई. नाव पलटने की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग और नाव पर सावर लोगों के सगे संबंधी घाट की ओर दौड़े. घाट पर अफरा-तफरी मच गई.

सरयू नदी घाट पर मौजूद भीड़
सरयू नदी घाट पर मौजूद भीड़

मृतकों की हुई पहचान : इसी बीच पुलिस और प्रशासन को भी हादसे की सूचना दे दी गई. जब तक प्रशासन और एसडीआरएफ या एनडीआरएफ की टीम पहुंचती, स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए. कई लोगों को नदी से निकाला गया. एक-एक करके चार लोगों के शव नदी से निकाले गए. मरने वालों में फूल कुमारी देवी, पति शिव बचन प्रसाद, तारा देवी, पति शत्रोहन बीन, रमिता कुमारी, पिता धनजी प्रसाद, पिंकी कुमारी, पिता धनजी प्रसाद शामिल हैं.

नदी में डूबे लोगों की तलाश जारी :सारण डीएम अमन समीर और एसपी डॉक्टर गौरव मंगला घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं. सरयू नदी में राहत बचाव कार्य शुरू है. अब तक चार लोगों का शव निकाला जा चुका है. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार करीब 14 लोग लापता हैं. वैसे प्रशासन ने दो लोगों के ही शव मिलने की ही जानकारी दी है. अभी नदी में डूबे लोगों की तलाश युद्ध स्तर पर जारी है.

"कुल 19 लोग नाव पर सवार थे. इसमें से 10 लोगों को बचा लिया गया है और सात लोगों की तलाश जारी है. दो लोगों का शव भी बरामद कर लिया गया है."- अमन समीर , डीएम, सारण

ये भी पढ़ें : Boat Capsized in Bihar : 'रस्सी के सहारे नाव से नदी पार कर रहे थे'.. बागमती नदी में डूबी नाव, 30 बच्चे सवार थे.. कई लापता

Last Updated :Nov 1, 2023, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.