ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के मोहाली कार्यक्रम में काला कपड़ा ले जाने पर रोक

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 4:49 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के मोहाली में होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी रिसर्च सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे. pm modi mohali programme.

pm-modi-mohali-programme
पीएम मोदी

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब (pm modi mohali programme) के दौरे पर हैं. राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद यह उनका पहला दौरा है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एंट्री गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों से कहा गया है कि कार्यक्रम में किसी भी तरह का काला कपड़ा नहीं ले जाने दिया जाए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंडाल के अंदर 24 सामान ले जाने की इजाजत नहीं है. जैसे- रस्सी, खेल उपकरण, वॉकी टॉकी, पानी की बोतल, पानी की बोतल खोलने वाला, कैंची, चाकू, कोई नुकीली लोहे की वस्तु, किसी भी तरह का रसायन, कोई ज्वलनशील पदार्थ, नेल कटर, कपड़े धोने का साबुन, कोई रिमोट, वायरलेस डिवाइस, नुकीली या धारदार वस्तु, आपत्तिजनक शब्दों या तस्वीरों वाली गेंद व टी-शर्ट, कोई जेल या महिला मेकअप आइटम, किसी भी तरह का काला कपड़ा या रूमाल, किसी भी तरह का काला स्प्रे, काली स्याही या पेंट, किसी भी तरह का बैनर या पेपर प्रिंट आउट कॉपी, राष्ट्रीय ध्वज के अलावा कोई झंडा, कोई पेन, पेंसिल अंदर नहीं जाएगी.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोहाली में होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे, जो पड़ोसी राज्यों के कैंसर मरीजों के लिए भी वरदान साबित होगा. इसके साथ ही पीएम मोदी रिसर्च सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष पद ऑफर पर गहलोत का बड़ा बयान, पढ़ें खबर

Last Updated :Aug 24, 2022, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.