ETV Bharat / bharat

केजरीवाल की नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर की मांग पर बोली भाजपा, 'यह यू-टर्न राजनीति की पराकाष्ठा है'

author img

By

Published : Oct 26, 2022, 4:34 PM IST

हाल ही में अरविंद केजरावाल (Arvind Kejrawal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से अपील की थी कि भारतीय करेंसी में भगवान लक्ष्मी गणेश (Lord Lakshmi Ganesh) की तस्वीर छपनी चाहिए. अब इस मामले को भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने हिंदुत्व का मुद्दा बना दिया था.

अरविंद केजरावाल
अरविंद केजरावाल

नयी दिल्ली: नोटों पर लक्ष्मी-गणेश (Lord Lakshmi Ganesh) की तस्वीरों की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejrawal) की मांग का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के पुराने बयानों का हवाला देते हुए कहा कि 'यह यू-टर्न राजनीति की पराकाष्ठा है और वह हिन्दू बनने का प्रयास कर रहे हैं.' भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने पत्रकारों से कहा कि यहां उनका पाखंड नजर आता है, क्योंकि हाल ही में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दीवाली पर पटाखे जलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

पात्रा ने ट्वीट किया कि 'कल तक जो लोग दीपावली मनाने पर जेल में डालने की धमकी दे रहे थे, राम मंदिर को नकार रहे थे, स्वस्तिक और कश्मीरी हिन्दुओं का अपमान कर थे, वो आज कलयुग के कालनेमी बनकर राम-राम और लक्ष्मी गणेश का गान कर रहे हैं, यह यू-टर्न राजनीति की पराकाष्ठा है.' उन्होंने हाल ही में आयोजित धर्म परिवर्तन के एक विवादित कार्यक्रम में आप नेता राजेन्द्र पाल गौतम की उपस्थिति का भी हवाला दिया, जहां लोगों ने हिन्दू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करने की शपथ ली.

उन्होंने दावा किया कि गौतम ने देवी-देवताओं को गाली दी और उनका अपमान किया, लेकिन वह आप में बने हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल सरकार के मंत्री पद से गौतम को हटाया जाना, सिर्फ लीपा-पोती है. भाजपा (BJP) प्रवक्ता ने यह भी रेखांकित किया कि एक वक्त पर केजरीवाल ने राम मंदिर निर्माण का विरोध किया था और कहा था कि अयोध्या में उस जगह अस्पताल बनना चाहिए.

दिल्ली में फरवरी 2020 में हुए दंगों में आप के तत्कालीन नेता ताहिर हुसैन की कथित संलिप्तता का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इंटरनेट हिन्दू-विरोधी टिप्पणियों से भरा हुआ है. भाजपा प्रवक्ता ने कश्मीर घाटी में उग्रवाद पनपने के बाद कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का समर्थन करने पर केजरीवाल द्वारा भाजपा की आलोचना किए जाने की बात भी उठायी.

पात्रा ने दावा किया कि केजरीवाल ने फिल्म का मजाक बनाया था और अब वह हिन्दू बनने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि केजरीवाल ने 'द कश्मीर फाइल्स' को कर मुक्त करने की भाजपा की मांग ठुकरा दी थी और फिल्म का समर्थन करने के लिए पार्टी के नेताओं का मजाक बनाया था. भाजपा नेता ने दावा किया कि भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बना हुआ है, क्योंकि वे प्रतिबद्धता के साथ कठिन परिश्रम करते हैं.

पढ़ें: भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापी जाए : अरविंद केजरीवाल

उन्होंने कहा कि इसलिए भारत पिछले एक दशक में अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें स्थान से ऊपर चढ़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. पात्रा ने कहा कि ईश्वर के आशीर्वाद से भारत अग्रणी अर्थव्यवस्था है और मंदी की आशंकाओं के बीच उसे आशा की किरण के रूप में देखा जा रहा है. केजरीवाल ने भारतीय करेंसी नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीरें छापने का अनुरोध बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से किया.

मीडिया से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि नये नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि नोटों पर एक ओर महात्मा गांधी और दूसरी ओर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर प्रकाशित की जा सकती है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.