ETV Bharat / bharat

क्वाड समिट के लिए जापान जाएंगे बाइडेन, PM मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय बातचीत

author img

By

Published : May 19, 2022, 9:03 AM IST

Updated : May 19, 2022, 9:41 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और भारत के पीएम मोदी (PM Narendra Modi) जापान में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन (Quad Summit) में शामिल होंगे. इस दौरान बाइडेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

Modi Biden meeting
मोदी बाइडेन मुलाकात

नई दिल्ली/ वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने जापान जाएंगे, इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. क्वाड शिखर सम्मेलन 23-24 मई को जापान में होगा, जिसमें दोनों नेता शामिल होंगे. बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने बुधवार को कहा, ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ गठित क्वाड ट्रंप प्रशासन की पहल थी, जिसे बाइडेन ने नेतृत्व स्तर तक बढ़ा दिया है. अब तक तीन शिखर सम्मेलन हो चुके हैं, जिनमें से दो वर्चुअल हुए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (Jake Sullivan) ने व्हाइट हाउस में नियमित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, 'हमारा मानना है कि यह सम्मेलन यह प्रदर्शित करेगा कि लोकतंत्र काम करता है तथा साथ मिलकर काम कर रहे ये चार देश खुले एवं स्वतंत्र हिंद-प्रशांत के सिद्धांत की रक्षा करेंगे और उसे बरकरार रखेंगे.'

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि बाइडेन टोक्यो में एक नई एवं महत्वाकांक्षी आर्थिक पहल की नींव भी रखेंगे. नई आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए 'हिंद-प्रशांत आर्थिक मसौदा' (आईपीईएफ) लाया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'इस मसौदे में डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए नियम तैयार किए जाएंगे ताकि सुरक्षित एवं मजबूत आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित की जा सके, इसके अलावा ऊर्जा के क्षेत्र में तथा स्वच्छ, आधुनिक उच्च स्तरीय अवसंरचना में निवेश आदि पर भी नियम बनाए जाएंगे.' उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है ये संदेश बीजिंग में भी सुना जाएगा, लेकिन इस में कुछ भी निगेटिव नहीं है.यह किसी एक देश को लेकर नहीं है.' ईपीईएफ जारी करने के दौरान जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा भी बाइडेन के साथ मौजूद रहेंगे. जापान जाने से पहले बाइडेन का दक्षिण कोरिया जाने का कार्यक्रम है.

क्या है क्वाड ? : क्वाड रेखागणित के क्वाड्रीलेटरल (चतुर्भुज) शब्द से लिया गया है. 'क्वाड्रीलेटरल सुरक्षा वार्ता' (Quadrilateral Security Dialogue) यानि क्वाड चार देशों का समूह है. जिसमें भारत के साथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान है. साल 2004 में आई सुनामी के बाद इन चारों देशों के बीच समुद्री सहयोग शुरू हुआ था. सुनामी से प्रभावित भारत ने अपने और अन्य प्रभावित देशों के लिए बचाव और राहत के प्रयास किए थे. जिसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान भी शामिल हुए थे. साल 2007 में क्वाड का आइडिया जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दिया था.

पढ़ें- क्वाड वैश्विक भलाई के लिए ताकत के रूप में काम करेगा : पीएम मोदी

(पीटीआई इनपुट)

Last Updated :May 19, 2022, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.