ETV Bharat / bharat

Bhojpuri Actress Akanksha Dubey Case: गायक समर सिंह नहीं भाग पाएगा विदेश, लुकआउट नोटिस जारी

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 11:41 AM IST

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामले में अब भोजपुरी गायक समर सिंह पर पुलिस शिकंजा कर रही है. वह विदेश न भाग पाए, इसके लिए लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है.

Bhojpuri Actress Akanksha Dubey Case
Bhojpuri Actress Akanksha Dubey Case

भोजपुरी गायक समर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

वाराणसी: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में भोजपुरी गायक समर सिंह पर अब शिकंजा कसता जा रहा है. बीते लगभग 11 दिनों से समर सिंह की गिरफ्तारी न होने के बाद अब समर सिंह के भागने के रास्ते पुलिस बंद कर रही है. समर सिंह का पासपोर्ट जब्त करने की कार्यवाही करने के साथ ही पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. यानी अब समर सिंह विदेश नहीं भाग सकता है. यह नोटिस देश के सभी एयरपोर्ट पर सर्कुलेट किया जा रहा है.

दरअसल, 25 मार्च को वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के एक होटल में भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की डेड बॉडी फंदे से लटकी हुई कमरे में मिली थी. होटल के लोगों ने मास्टर चाबी से होटल का कमरा खोलकर पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस ने इसे आत्महत्या माना था. लेकिन, दो दिन बाद ही इस मामले में नया मोड़ आ गया था. आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए बेटी की हत्या किए जाने के आरोप भी दोनों पर लगाए थे.

इस मामले में समर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. लेकिन, उसकी गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है. इस बारे में एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह का कहना है कि लुकआउट नोटिस जारी करने की कार्यवाही कर दी गई है. जल्द समर सिंह पर इनाम भी घोषित करने की कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल, वह भारत छोड़कर अब कहीं बाहर नहीं जा सकता है. सभी एयरपोर्ट पर उसके बाहर जाने के रास्तों को बंद कर दिया गया है.

आकांक्षा दुबे के मोबाइल फोन से भी जानकारी निकलवाई जा रही है, जो एक-दो दिन में पुलिस के पास पहुंच जाएगी. सारे साक्ष्य एकत्रित करने के बाद समर सिंह की गिरफ्तारी को और तेज किया जाएगा और जल्द ही समर सिंह पुलिस हिरासत में होगा. वहीं, आकांक्षा दुबे के अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. उनका कहना है कि हमने सीबीआई जांच की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में समर सिंह पर जल्द कार्रवाई हो इसके लिए वे मुख्यमंत्री से भी मिलने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक अहमद के बेटे संग पूर्व प्रधान के बेटे का फोटो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.