ETV Bharat / bharat

राहुल के ट्वीट का पाक ने UN में दिया हवाला, कांग्रेस को देनी पड़ रही सफाई

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 10:53 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:03 PM IST

राहुल गांधी का सरकार से कई मुद्दों पर असहमति जताते हुए कश्मीर को भारता का आंतरिक मामला बताना उन्हे ही महंगा पड़ गया है. उनके इस ट्वीट को पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में हथियार की तरह प्रस्तुत किया है.

राहुल गांधी,

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दो टूक कहा कि वह कई मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार से असहमत हैं, लेकिन यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान या कोई दूसरा देश इसमें दखल नहीं दे सकता. राहुल के इस बयान के बाद एक बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है. पाकिस्तान राहुल की बात का हवाला संयुक्त राष्ट्र में दे रहा है.

इससे कांग्रेसी खेमे में भी हलचल बढ़ गई है और पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस पर सफाई भी दी.

राहुल के ट्वीट के बाद ही रणदीप सिंह सुरजेवाला का सफाई देते हुए बयान सामने आया. इसमे उन्होंने ​कहा कि ​हमने जम्मू-कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी सरकार द्वारा एक कथित याचिका का हवाला देते हुए रिपोर्ट देखी है, जिसमें राहुल गांधी के नाम को गलत तरीके से झूठ के पैक को सही ठहराने के लिए घसीटा गया है. पाकिस्तान द्वारा फैलाया जा रहा विवरण गलत है.

rahul gandhi etv bharat
कांग्रेस के ट्विटर हैंडल द्वारा जारी ट्वीट.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, 'कांग्रेस ने उन खबरों का संज्ञान लिया गया है, जिनमें यह कहा गया है कि पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र में दायर कथित याचिका में राहुल गांधी का नाम शरारतपूर्ण ढंग से लिया गया है ताकि पाकिस्तान के झूठ के पुलिंदे और गलत सूचना को सही ठहराया जा सके.' उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी को भी इसमें संदेह नहीं होना चाहिए कि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा थे, हैं और सदा रहेंगे. पाकिस्तान की ओर से कितनी भी भ्रांति फैला दी जाए, लेकिन यह अकाट्य सच बदलने वाला नहीं है.

उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, 'पाकिस्तान को दुनिया को पीओके-गिलगित- बाल्टिस्तान में मानवाधिकार के घोर उल्लंघन के बारे में जवाब देना चाहिए. पाकिस्तान को सात करोड़ मुहाजिरों के उत्पीड़न और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा 25 हजार लोगों की हत्या किए जाने पर जवाब देना चाहिए.' सुरजेवाला ने कहा कि पाकिस्तान को बलूचिस्तान में मानवाधिकार का उल्लंघन करने, हजारों लोगों के गायब होने और सामूहिक कब्रें मिलने के बारे में भी जवाब देना होगा.

उन्होंने कहा कि दुनिया को एक बार फिर से याद दिलाने की जरूरत है कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मुहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन, अल कायदा और तालिबान जैसे आतंकी संगठनों को पाकिस्तान में फलने-फूलने का मौका मिला है. कांग्रेस नेता ने कहा कि कश्मीर का राग अलापने की बजाय पाकिस्तान को इन मुद्दों पर पूरी दुनिया को जवाब देना चाहिए. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र में दिए अपने प्रस्ताव में राहुल गांधी के बयान का जिक्र किया है.

rahul gandhi etv bharat
राहुल गांधी का ट्वीट.

बता दें, राहुल गांधी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़का रहा है और आतंकवाद समर्थक के तौर पर दुनिया भर में जाना जाता है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'मैं कई मुद्दों पर सरकार से असहमत हूं. लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट करना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और पाकिस्तान या किसी अन्य देश के लिए इसमें दखल देने की कोई गुंजाइश नहीं है.'

राशिद अल्वी से बातचीत

राहुल ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में हिंसा है और यह पाकिस्तान द्वारा भड़काने और समर्थन देने की वजह से है. पाकिस्तान आतंकवाद के समर्थक के रूप में पूरी दुनिया में जाना जाता है.' गांधी ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब वह पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर के मामले को लेकर सरकार पर हमले कर रहे थे. उनका आरोप रहा है कि अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान हटाने और राज्य के दो केंद्रशासित प्रदेश में बांटने का कदम असंवैधानिक तरीके से उठाया गया है.

पिछले दिनों गांधी विपक्ष के कई नेताओं के साथ कश्मीर जा रहे थे, हालांकि उन्हें श्रीनगर हवाई अड्डे पर ही रोक दिया गया था और दिल्ली वापस भेज दिया गया था.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.