ETV Bharat / bharat

मुख्यमंत्री निवास पर बैठक खत्म, होटल के लिए रवाना हुए सभी मंत्री

author img

By

Published : Jul 14, 2020, 11:06 AM IST

Updated : Jul 14, 2020, 10:53 PM IST

political crisis for gehlot govt
डिजाइन फोटो

22:43 July 14

बैठक खत्म

वीडियो

जयपुर. राजस्थान में चले पॉलिटिकल ड्रामे में सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई. ठीक इसके बाद कैबिनेट की बैठक हुई. वहीं, बैठक के बाद सभी मंत्री बसों में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए. बस में फ्रंट सीट नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नजर आए. इस दौरान उन्होंने Victory Sign भी दिखाया. वहीं, सीएम गहलोत इस बार बस में नहीं दिखे. 

गहलोत गुट के दावे के अनुसार बैठक में सभी मंत्री मौजूद रहे.  बैठक शुरू होते ही सबसे पहले गोविंद सिंह डोटासरा को बधाई दी गई. कैबिनेट के बाद मंत्री परिषद की बैठक हुई, जिसमें मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के अलावा भविष्य में सरकार के रोडमैप पर मंथन किया गया. वहीं, सीएम आवास पर हुई इस बैठक में मंत्रिमंडल को लेकर बड़ा फैसला होने की संभावना है. लेकिन बैठक में क्या कुछ फैसला हुआ है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

बताया जा रहा है कि विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे. मंत्रियों के पद से बर्खास्तगी के बाद अब विधायकों की बारी है. कहा जा रहा है कि मंगलवार देर रात तक विधायकों को नोटिस दे दिए जाएंगे. विधायकों को ये नोटिस विधायक दल की बैठक में नहीं आने के चलते दिए जाएंगे.

22:03 July 14

मुख्यमंत्री निवास पर कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक समाप्त

मुख्यमंत्री निवास पर कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक समाप्त हो गई है. अब आगे की क्या रणनीति होगी इसकी प्रतीक्षा है. 

  • प्रदेश में सियासी संग्राम के बीच आम आदमी पार्टी की एंट्री
  • बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह रहेंगे जयपुर में
  • संजय सिंह और सह प्रभारी हेमचंद मीडिया से होंगे मुखातिब
  • दोपहर 2:30 बजे पिंक सिटी प्रेस क्लब में मीडिया से होंगे मुखातिब

20:58 July 14

मुख्यमंत्री निवास पर गहलोत कैबिनेट की बैठक खत्म, मंत्रिपरिषद की मीटिंग जारी है.

मुख्यमंत्री निवास पर गहलोत कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. अब मंत्रिपरिषद की मीटिंग शुरू हो गई है.


 

20:28 July 14

कैबिनेट की बैठक

सीएम निवास पर अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हो रही है. इसमें सभी मंत्री मौजूद हैं

20:01 July 14

पायलट ने अपने समर्थकों का जताया आभार

etv bharat
पायलट ने अपने समर्थकों का जताया आभार
  • पायलट ने अपने समर्थकों का जताया आभार
  • 'ट्वीट के जरिए जताया आभार
  • 'आज मेरे समर्थन में जो भी सामने आए हैं, उन सभी को मेरा हार्दिक धन्यवाद और आभार'

19:59 July 14

कांग्रेस कार्यकर्ता ने मांगी राहुल गांधी से इच्छा मृत्यु

etv bharat
राहुल गांधी से इच्छा मृत्यु की मांग

मंत्रिमंडल विस्तार में नए विधायकों को मौका

  • 7 से 8 नए विधायकों को मिलेगा मौका
  • कैबिनेट सचिवालय ने तैयारी की शुरू
  • आज शाम मुख्यमंत्री निवास पर बैठक

17:59 July 14

मंत्रिमंडल विस्तार में नए विधायकों को मौका

  • सात से आठ नए विधायकों को मिलेगा मौका
  • कैबिनेट सचिवालय ने तैयारी की शुरू
  • आज शाम मुख्यमंत्री निवास पर बैठक
  • 7.30 बजे कैबिनेट मीटिंग होगी
  • 8.00 बजे होगी मंत्रिपरिषद की बैठक

17:56 July 14

जानकारी देती ईटीवी भारत संवाददाता

राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घमासान पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट... 

17:55 July 14

कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा का बयान

सरदारशहर से कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा का बयान सामने आया है. 

16:13 July 14

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

 राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान आया है. सिंधिया ने कहा है कि, आज जिस दिशा में कांग्रेस जा रही है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश का भविष्य शिवराज सिंह चौहान के हाथ में और देश का भविष्य नरेंद्र मोदी के हाथ में है.

सचिन पायलट की उपेक्षा किए जाने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि, उनको राजस्थान को लेकर जो कहना था, वो पहले ही ट्विटर के जरिए कह चुके हैं. बता दें, सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है कि 'ये देखकर दुखी हूं कि मेरे पुराने सहयोगी सचिन पायलट को भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दरकिनार कर दिया गया, ये दिखाता है कि, कांग्रेस में प्रतिभा और क्षमता पर कम ही भरोसा किया जाता है.'

राजस्थान में पिछले 3 दिन से सियासी उठापटक चल रही है. सचिन पायलट अपने विधायकों के साथ राजस्थान से बाहर डेरा जमाए हुए हैं. कई बार आलाकमान के कहने के बाद भी वो जयपुर नहीं लौट रहे हैं.

16:11 July 14

उमा भारती

 ज्योतिरादित्य सिंधिया से हुई मुलाकात को उमा भारती ने परिवारिक मुलाकात बताया है और कहा कि, उनकी दादी के समय से सिंधिया परिवार से उनके पारिवारिक संबंध हैं. जब ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा हुए थे, तबसे उनको वो जानती हैं. सिंधिया का उनसे हमेशा संबंध रहा है. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार रही हो या बीजेपी की सरकार, हमारे संबंध हमेशा से अच्छे रहे हैं, सिंधिया कोरोना से पीड़ित थे इसलिए मुलाकात नहीं हो पाई थी. साथ ही उमा भारती ने कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए उनका भयानक और प्रचण्ड आशीर्वाद है. सिंधिया प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में जगमगाएंगे. 

राजस्थान की घटना को लेकर उमा भारती ने कहा कि, कांग्रेस की दुर्गति राहुल गांधी और उनके परिवार के कारण हो रही है, क्योंकि वो नौजवानों का अपमान करते हैं और नीचा दिखाते हैं. खुद काम करना नहीं चाहते हैं, दूसरों को काम करने नहीं देते, सिर्फ हंसने वाले लोगों को वो चाहते हैं. इसलिए बुद्धिमान नेताओं को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. 

उमा भारती ने कहा कि, राहुल गांधी खानदान के लोग जब तक कांग्रेस में रहेंगे, कांग्रेस पाताल में जाती रहेगी. वहीं दिग्विजय सिंह के राहुल गांधी की पार्टी संभालने की मांग को लेकर उमा भारती ने कहा कि, ये उनसे ही पूछे, जैसे गुरु वैसा चेला.

16:04 July 14

15:52 July 14

कांग्रेस अपने घर के झगड़े से ही डूबने जा रही है: कटारिया

कांग्रेस अपने घर के झगड़े से ही डूबने जा रही है: कटारिया

  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बयान
  • 'कांग्रेस अपने घर के झगड़े से ही डूबने जा रही है'
  • 'मैं राज्यपाल जी से भी निवेदन करना चाहता हूं कि आज की तारीख में यह अल्पमत में सरकार है'
  • 'ऐसे में मंत्रिमंडल के नाम पर झुंझुनू बांटेंगे तो वह ठीक नहीं'
  • ऐसी स्थिति में यदि मंत्रिमंडल में पद बांट कर बहुमत सिद्ध करने का काम करेंगे तो वह लोकतंत्र के साथ चीर हरण का काम करेंगे'
  • 'यदि दम है तो विधानसभा में पहले फ्लोर टेस्ट पास करें फिर मंत्रिमंडल बांटे'

15:51 July 14

राजस्थान सियासी घटनाक्रम पर बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजेंद्र राठौड़ का बयान

  • आज 3 दर्जन से अधिक 42 विधायकों का समर्थन खो चुकी गहलोत सरकार
  • हर विधायक के घर पर पुलिस का पहरा बैठा रखा है, यह लोकतंत्र का अपमान
  • सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, इस सरकार का गिरना निश्चित
  • मुख्यमंत्री की आखिरी चाल यह रहेगी कि एसओजी का जो नोटिस उप मुख्यमंत्री जी को दिया गया है
  • उनके जरिए उन्हें गिरफ्तार करके अपमानित करने का काम करेंगे

15:50 July 14

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर...16 जुलाई को हो सकता है मंत्रिमंडल फेरबदल

बुधवार को जयपुर आएंगी वसुंधरा राजे

  • अब सियासी संग्राम में होगी वसुंधरा राजे की एंट्री
  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने की वसुंधरा राजे से बात
  • आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक के दौरान की गई बात
  • बुधवार को जयपुर आएंगी वसुंधरा राजे
  • भाजपा की बैठक में होगीं शामिल

14:24 July 14

पायलट ने किया ट्वीट-सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं

political crisis for gehlot govt
पायलट का ट्वीट

नई दिल्ली : राजस्थान में उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं.

इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल से उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का उल्लेख हटा दिया. अब उनके प्रोफाइल में उनके विधायक (टोंक) और पूर्व केंद्रीय मंत्री होने तथा कांग्रेस के वेबसाइट लिंक का उल्लेख है.

कांग्रेस आलाकमान के निर्णय के बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं.'

गौरतलब है कि कांग्रेस ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले पायलट को मंगलवार को उपमुख्यमंत्री एवं पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पदों से हटा दिया.

इसके साथ ही पार्टी ने कड़ा रुख अपनाते हुए पायलट खेमे में गए सरकार के दो मंत्रियों विश्वेंद्र सिंह एवं रमेश मीणा को भी उनके पदों से तत्काल हटा दिया.

13:37 July 14

सीएम का अगला स्टेप

सचिन पायलट, रमेश मीणा, विश्वेन्द्र सिंह को किया जा सकात है मंत्री पद से बर्खास्त. 

गोविंद डोटासरा को बनाया जा सकता है प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष. 

13:35 July 14

सचिन पायल और कुछ विधायक दिग्भ्रमित हुए : सुरजेवाला

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट और कुछ विधायक दिग्भ्रमित हुए. 

13:32 July 14

राजभवन के लिए रवाना हुए गहलोत

विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजभवन के लिए रवाना हुए हैं. बता दें कि उन्होंने राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा हौ. 

12:55 July 14

विधायकों ने सचिन पायलट को पार्टी से हटाने की मांग की

जयपुर के फेयरमोंट होटल में चल रही सीएलपी (कांग्रेस विधायक दल) की बैठक में उपस्थित 102 विधायकों ने सर्वसम्मति से मांग की है कि सचिन पायलट को पार्टी से हटा दिया जाना चाहिए. 

12:45 July 14

पायलट समेत 19 कांग्रेस विधायकों के खिलाफ नोटिस की आशंका

कांग्रेस के विधायक दल की बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक चली. इसमें सचिन पायलट नहीं शामिल हुए. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक से नदारद रहने वाले पायलट समेत सभी 19 विधायकों को अनुशासनहीनता के नोटिस जारी किए जाएंगे.

12:44 July 14

विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में हो रही जांच

विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में हो रही जांच

राजस्थान के विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में राजस्थान की दो बड़ी एजेंसियों की लगातार जांच जारी है. इस पूरे प्रकरण में राजस्थान एसओजी ने आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें कई अहम खुलासे हुए हैं. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने माना कि वे अनेक विधायकों के संपर्क में थे.

वहीं, इस पूरे प्रकरण में ACB ने जिन तीन निर्दलीय विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, उनसे अब तक कोई भी पूछताछ नहीं की गई है. ACB के आला अधिकारी विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण की गहनता से जांच कर रहे हैं और अगर प्रकरण में आवश्यकता हुई तो तीनों निर्दलीय विधायकों से पूछताछ भी की जाएगी. इस प्रकरण में अजमेर के ब्यावर से भारत और उदयपुर से अशोक को गिरफ्तार किया गया था. इन दोनों की रिमांड अवधि पूरी होने पर सोमवार को इन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए हैं.

हालांकि, दोनों आरोपियों से अब तक हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी अनेक विधायकों से संपर्क में थे. इसके साथ ही कुछ निर्दलीय विधायक जो कांग्रेस को समर्थन देने वाले थे, उनसे भी आरोपियों ने संपर्क साधा था. इस पूरे प्रकरण में जांच को आगे बढ़ाने के लिए SOG के अधिकारियों ने कोर्ट में दोनों आरोपियों के वॉइस टेस्ट की एक अर्जी भी दायर की है. दोनों आरोपियों की वॉइस टेस्ट की अनुमति कोर्ट से मिलने के बाद इस प्रकरण में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है. 

12:37 July 14

कांग्रेस विधायकों की बैठक जारी

जयपुर के फेयरमोंट होटल में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक चल रही है. बता दें कि बैठक में सचिन पायलट ने भाग नहीं लिया. 

12:25 July 14

etv bharat
मुकेश भाकर का ट्वीट

लाडनूं के विधायक मुकेश भाकर ने ट्वीट कर कहा कि वफादारी के नाम पर गुलामी उन्हें स्वीकार्य नहीं है... कांग्रेस में वफादारी अशोक गहलोत की गुलामी है. यह हमें मंजूर नहीं है. 

10:59 July 14

political crisis for gehlot govt
अविनाश पांडे का ट्वीट

कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने ट्वीट करके पायलट और उनके साथियों से अपील की है कि वह बैठक में शामिल हों.

10:32 July 14

राजस्थान में सियासी संकट

जयपुर : राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस में उठे सियासी बवंडर के बीच पार्टी ने आज फिर से विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के शामिल होने की उम्मीद है.

हालांकि, पायलट के करीबी सूत्रों का कहना है कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अपने बागी रुख पर कायम हैं. वैसे, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व पायलट को मनाने की कोशिशों के तहत उनके संपर्क में है.

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पायलट से बात की है और उनसे कहा है कि वह मुख्यमंत्री के खिलाफ बगावत नहीं करें. उन्हें उनकी चिंताओं को दूर करने का विश्वास भी दिलाया गया है.

सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पायलट से बात की है. इसके साथ ही अहमद पटेल, पी चिदंबरम और केसी वेणुगोपाल ने भी उनसे संपर्क किया है.

कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत में सचिन पायलट ने जो भी मुद्दे रखे हैं, उनके निराकरण का विश्वास दिलाया गया है.

हालांकि, इस बातचीत को लेकर सचिन पायलट या उनके नजदीकी किसी नेता की ओर से पुष्टि नहीं की गई है.

इस बीच, सचिन पायलट के करीबी नेताओं ने गहलोत के उस दावे पर सवाल खडे़ किए, जिसमें मुख्यमंत्री ने बहुमत की बात कही थी. हालांकि, उन्होंने पायलट के भाजपा में शामिल होने की अटकलों को खारिज किया.

Last Updated : Jul 14, 2020, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.