ETV Bharat / bharat

नीट यूजी 2020 : नागरिकता में बदलाव के लिए आवेदन कर सकते हैं छात्र

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 8:22 PM IST

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इसमें कहा गया है कि काउंसलिंग से पहले जो छात्र अपनी नागरिकता भारतीय से एनआरआई करना चाहते हैं, वे सभी दस्तावेज संबंधित अधिकारी को भेज दें.

NEET UG 2020
NEET UG 2020

नई दिल्ली : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने 20 अक्टूबर को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) लिखने वाले छात्रों के लिए एक अधिसूचना जारी की. अधिसूचना में परीक्षार्थियों को उनकी नागरिकता बदलने की व्यवस्था की जानकारी दी गई है.

अधिसूचना में नागरिकता भारतीय से एनआरआई करने को लेकर जानकारी दी गई है. बता दें कि नीट 2020 यूजी के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

अधिसूचना के मुताबिक, परीक्षार्थियों को अपने संबंधित दस्तावेज कल यानी 23 अक्टूबर, 2020 तक संबंधित अधिकारियों को भेजना होगा. छात्र अपने दस्तावेज ईमेल के माध्यम से- nri.adgmemcc1@gmail.com पर भी भेज सकते हैं.

पढ़ें-नीट में इस बार 7.7 फीसदी परीक्षार्थी क्वालीफाई, देखिए टॉपर लिस्ट

जो छात्र एनआरआई श्रेणी के तहत आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक अधिसूचना की जांच करने के लिए मेडिकल काउंसलिंग समिति की आधिकारिक वेबसाइट (https://mcc.nic.in) पर जा सकते हैं और नीचे दिए गए सीधे लिंक पर आधिकारिक अधिसूचना भी देख सकते हैं

अधिसूचना लिंक–

https://mcc.nic.in/UGCounselling/Home/ShowPdfType=E0184ADEDF913B076626646D3F52C3B49C39AD6D&ID

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.