ETV Bharat / bharat

क्यों है आज का दिन खास, जानें 30 जुलाई का इतिहास

author img

By

Published : Jul 30, 2020, 6:56 AM IST

Updated : Jul 30, 2020, 10:59 AM IST

विश्व के इतिहास में 30 जुलाई को कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं. भारत की बात करें तो आज ही के दिन उत्तरी ग्रिड में खराबी के कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में एक साथ बिजली गुल होने से 36 करोड़ लोग प्रभावित हुए थे. पढ़ें, आज की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं...

30 जुलाई का इतिहास
30 जुलाई का इतिहास

नई दिल्ली : भारतीय एंव विश्व इतिहास में 30 जुलाई को कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं. आज ही के दिन पूरे उत्तर भारत के सात राज्यों की बिजली एक साथ गुल हो गई थी. अगर एक साथ पूरे उत्तर भारत के सात राज्यों की बिजली गुल हो जाए तो यह जरूर बड़ी बात है. इसके साथ ही 30 जुलाई को कई सारी ऐसी घटनाएं भी हुईं, जिन्हें हम आज भी याद करते हैं.

शुरुआत बिजली गुल होने वाली खबर से करते हैं, 30 जुलाई 2012 को उत्तरी ग्रिड में खराबी के कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में एक साथ बिजली गुल होने से 36 करोड़ लोग प्रभावित हुए. बिजली ठप होने के कारण कई ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा था. बिजली पर निर्भरता का असर पहली बार इतने बड़े पैमाने पर महसूस किया गया था.

देश-दुनिया के इतिहास में 30 जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:

1836 : अमेरिका के हवाई में अंग्रेजी भाषा का पहला अखबार प्रकाशित हुआ.

1886 : भारत की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक एस मुथुलक्ष्मी रेड्डी का जन्म.

1909 : राइट बंधुओं ने सेना के लिए पहला विमान बनाया.

1930 : एनबीसी रेडियो पर डेथ वैली डेज का पहला प्रसारण हुआ.

1942 : जर्मन की सेना ने बेलारूस के मिंस्क में 25000 यहूदियों की हत्या की.

1957 : भारतीय निर्यात जोखिम बीमा निगम प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना.

1966 : इंग्लैंड ने फुटबॉल का विश्वकप पहली बार जीता.

1980 : वनुआटू देश को स्वतंत्रता मिली.

2002 : कनाडा ने अलकायदा सहित सात समूहों को आतंकवादी संगठन घोषित किया.

2007 : चीनी वैज्ञानिकों ने झेंगझाऊ में लगभग 50 लाख साल पुरानी चट्टानों की खोज की.

2019 : भारतीय संसद ने तीन तलाक निषेध विधेयक को मंजूरी दी.

Last Updated : Jul 30, 2020, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.