ETV Bharat / bharat

18 राज्यों में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर घटी

author img

By

Published : Dec 14, 2020, 10:01 AM IST

पांचवें राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के देश के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर घटी है. सर्वेक्षण के अनुसार, 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल आबादी का लिंगानुपात बढ़ गया है. जबकि हिमाचल प्रदेश, केरल, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लिंगानुपात कम हुआ है.

बच्चों की मृत्यु दर
बच्चों की मृत्यु दर

नई दिल्ली: पांचवें राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) के अनुसार देश के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में नवजात शिशुओं तथा पांच साल से कम उम के बच्चों की मृत्युदर कम हुई है. वहीं, 16 राज्यों में पांच साल से कम उम्र के ऐसे बच्चों के प्रतिशत में इजाफा हुआ है, जिनका वजन बहुत कम है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को पांचवां राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण जारी किया, जिसमें भारत और उसके राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के लिए जनसंख्या, स्वास्थ्य और पोषण पर विस्तृत जानकारी है. यह सर्वेक्षण 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में किया गया है.

सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार, जिन 22 राज्यों में सर्वेक्षण किया गया उनमें से 13 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में पांच साल से छोटे ऐसे बच्चों का प्रतिशत 2015-16 की तुलना में बढ़ गया, जिनका कद छोटा रह गया.

बच्चों का कद कम हुआ
एनएफएचएस-5 के अनुसार गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, तेलंगाना, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप, दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन दीव में पांच साल से कम उम्र के ऐसे बच्चों का प्रतिशत एनएफएचएस-4 (2015-16) की तुलना में बढ़ गया, जिनका कद कम रह गया.

वहीं 12 राज्यों में पांच साल से कम उम्र के ऐसे बच्चों का प्रतिशत एनएफएचएस-4 की तुलना में बढ़ गया जो कमजोर रह गए, वहीं दो राज्यों में यह प्रतिशत एनएफएचएस-4 की तरह ही रहा.

आंकड़ों के अनुसार असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड, तेलंगाना, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और लक्षद्वीप में पांच साल से कम उम्र के कमजोर बच्चों का प्रतिशत बढ़ गया, वहीं महाराष्ट्र तथा पश्चिम बंगाल में यह प्रतिशत पहले की तरह रहा.

पढ़ें- मातृ-मृत्यु दर भारत के लिए बड़ी चुनौती

पांचवें सर्वेक्षण के अनुसार, 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पांच साल से कम उम्र के ऐसे बच्चों के प्रतिशत में वृद्धि हुई है जो अधिक वजन के हैं.

एनएफएचएस-5 (2019-20) के अनुसार, 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एनएचएचएस-4 की तुलना में कुल आबादी का लिंगानुपात (प्रति 1,000 पुरुषों पर महिलाएं) बढ़ गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, केरल, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लिंगानुपात कम हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.