ETV Bharat / bharat

भारत बायोटेक को टीके के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल की मिली मंजूरी

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 9:14 PM IST

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने भारत बायोटेक के कोविड-19 वैक्सीन को तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने की अनुमति दे दी है. डीसीजीआई के अधिकारियों ने ईटीवी भारत को बताया कि हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक फार्मा कंपनी ने पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) के समक्ष प्रस्तुत किया.

vaccine
वैक्सीन

नई दिल्ली : ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने भारत बायोटेक के कोविड-19 वैक्सीन को तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने की अनुमति दे दी है. डीसीजीआई के अधिकारियों ने ईटीवी भारत को बताया कि हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक फार्मा कंपनी ने पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) के समक्ष प्रस्तुत किया. समिति ने पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल पर विस्तृत विचार-विमर्श के बाद तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दी.

इमोनोमोड्यूलेटर से हो सकता है लाभ
भारत बायोटेक कंपनी कोविड वैक्सीन (BBV152) का क्लीनिकल ट्रायल कर रही है. एसईसी ने कहा कि तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में दूसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के अध्ययन को ध्यान में रखकर शुरू किया जाना चाहिए. समिति ने फार्मा दिग्गज को दूसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल का सुरक्षा और इम्युनोजेनसिटी डेटा जमा करने के लिए भी कहा है.

समिति ने कैडिला फार्मास्युटिकल के माइकोबैक्ट्रीम डब्ल्यू (इमोनोमोड्यूलेटर) के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के संचालन की अनुमति देने के लिए भी सिफारिश की है. रिपोर्टस हैं कि गंभीर रूप से बीमार कोविड-19 रोगियों के इलाज में इमोनोमोड्यूलेटर से लाभ हो सकता है. जाइडस कैडिला (Zydus Cadila) कोविड-19 वैक्सीन जाइकोव-डी (ZyCov-D) को फरवरी या मार्च तक तैयार करने की कोशिश कर रही है.

पिछले 24 घंटों में 964 लोगों की जान कोरोना से गई
शुक्रवार को भारत में अलग-अलग राज्यों में 8,93,592 सक्रिय कोविड 19 मामले हैं. इनमें पिछले 24 घंटों में 70,496 नए पुष्टि किए गए हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में 964 लोगों की जान कोरोना से गई है. अब तक 1,06,490 लोगों की मौत हुई है. कुल कोविड 19 मामलों में से 82 प्रतिशत 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में केंद्रित हैं. इनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल आंध्र प्रदेश शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.