ETV Bharat / bharat

ड्रग्स मामला : कॉमेडियन भारती और हर्ष को 4 दिसंबर तक भेजा गया जेल

author img

By

Published : Nov 22, 2020, 11:24 AM IST

Updated : Nov 22, 2020, 5:44 PM IST

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों द्वारा भारती सिंह और हर्ष लिंबाच‍िया को किला कोर्ट पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. दोनों ने जमानत याचिका दायर की है, जिस पर कल सुनवाई होगी.

भारती और पति हर्ष को अस्पताल ले गई एनसीबी
भारती और पति हर्ष को अस्पताल ले गई एनसीबी

मुंबई (महाराष्ट्र) : मुंबई की एक अदालत ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को चार दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने घर से गांजा बरामद होने पर दोनों को गिरफ्तार किया है.

Bharti Case Update
न्यायिक हिरासत में भेजी गईं कॉमेडियन भारती

अदालत इनकी जमानत याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगी. एनसीबी ने शनिवार को भारती को गिरफ्तार किया था और रविवार सुबह इनके पति की गिरफ्तारी हुई. इसके बाद रविवार दोपहर में दंपति को यहां एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया.

एनसीबी के वकील अतुल सरपांडे ने दी जानकारी

चार दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भारती-हर्ष
एनसीबी के अभियोजक अतुल सारपांडे ने बताया कि, अदालत ने दोनों आरोपियों को चार दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सोमवार को इन याचिकाओं पर सुनवाई
न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के शीघ्र बाद दंपति ने वकील अयाज खान के जरिए जमानत याचिकाएं दायर की. मजिस्ट्रेट की अदालत सोमवार 23 नवंबर को इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.

भारती-हर्ष के घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद
जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने पहले बताया था कि एक गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को एनसीबी ने मनोरंजन जगत में कथित नशीले पदार्थ के सेवन की जांच के सिलसिले में सिंह के घर और कार्यालय की तलाशी ली और इस दौरान उनके घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ.

जानकारी देते संवाददाता

भारती-हर्ष ने गांजे का सेवन करना स्वीकार
एनसीबी की एक विज्ञप्ति में पहले बताया गया था कि, भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने गांजे का सेवन करना स्वीकार किया है.

पढ़ें: क्या है 'लव जिहाद', क्यों मचा है इतना बवाल ... जानें

ब्यूरो के एक अधिकारी ने कहा कि सिंह के घर से कथित तौर पर बरामद मात्रा कानून के तहत 'छोटी मात्रा' है.

जुर्माना और सजा की अवधि
एक हजार ग्राम गांजे तक को छोटी मात्रा माना जाता है और इसके लिए छह महीने तक की जेल या 10,000 रुपये का जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है. वाणिज्यिक मात्रा (20 किलोग्राम या इससे अधिक) होने पर 20 साल तक की जेल हो सकती है. इसके बीच की मात्रा के लिए 10 साल की जेल की सजा हो सकती है.

तस्कर से पूछताछ के दौरान भारती का नाम आया सामने
अधिकारी ने बताया कि भारती सिंह का नाम एक मादक पदार्थ तस्कर से पूछताछ के दौरान सामने आया था.

भारती सिंह टीवी पर कई कॉमेडी और रियलिटी शो में दिखती रही हैं.

मादक पदार्थों के कथित सेवन की जांच
एनसीबी जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में मादक पदार्थों के कथित सेवन की जांच कर रही है.

शनिवार को एनसीबी ने मारा था छापा
गौरतलब है कि शनिवार को एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापा मारा था. एनसीबी ने दोनों जगहों से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया. इसके बाद भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाच‍िया को गिरफ्तार कर लिया गया.

बता दें कि बॉलीवुड में ड्रग्स के प्रयोग के मामले में एनसीबी अब तक कई सितारों से पूछताछ कर चुकी है.

Last Updated :Nov 22, 2020, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.