ETV Bharat / bharat

Assembly Elections: चुनाव आयोग आज रैली, रोड शो पर प्रतिबंध की करेगा समीक्षा

author img

By

Published : Jan 31, 2022, 12:48 AM IST

निर्वाचन आयोग चुनाव वाले राज्यों (Assembly Elections 2022)- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में कोविड के चलते रैली और रोड शो पर लगे प्रतिबंध की आज समीक्षा करेगा. उम्मीद की जा रहा है कि निर्वाचन आयोग शर्तों के साथ चुनाव प्रचार में कुछ और ढील दे सकता है.

Assembly Elections
रोड शो पर प्रतिबंध

नई दिल्ली : चुनाव वाले पांच राज्यों (Assembly Elections 2022) में कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग की बैठक आज (31 जनवरी) होगी, जिसमें यह तय किया जाएगा कि प्रत्यक्ष (फिजिकल) रैली और रोड शो पर प्रतिबंध जारी रखा जाए या नहीं. आयोग यह भी तय कर सकता है कि क्या राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को प्रत्यक्ष प्रचार कार्यक्रम आयोजित करने में नई राहत दी जा सकती है.

कोविड​​​​-19 मामलों में वृद्धि का हवाला देते हुए, चुनाव आयोग ने आठ जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा के दौरान प्रत्यक्ष रैली और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया था. गत 22 जनवरी को हुई पिछली बैठक के दौरान आयोग ने पांचों राज्यों में प्रत्यक्ष रैली और रोड शो पर जारी प्रतिबंध को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया था.

हालांकि, आयोग ने जिन विधानसभा क्षेत्रों में पहले दो चरणों में मतदान होने हैं, वहां अधिकतम 500 लोगों की उपस्थिति में जनसभा करने की अनुमति दी थी, साथ ही घर-घर जाकर प्रचार के नियमों में छूट दी थी. आयोग नियमित तौर पर स्थिति की समीक्षा कर रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि कोरोना वायरस का प्रसार भी न हो और राजनीतिक दलों को प्रतिबंधित प्रारूप में प्रत्यक्ष रूप से चुनाव प्रचार का मौका भी दिया जा सके.

यह भी पढ़ें- 31 जनवरी को देशभर में किसान मनाएंगे 'विरोध दिवस' : राकेश टिकैत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.