ETV Bharat / bharat

भाजपा और आरएसएस को गुरु मानते हैं तो नागपुर जाकर ध्वज प्रणाम करें राहुल : हिमंत बिस्वा सरमा

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 7:26 PM IST

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस को गुरु बताया है. इस पर भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर ऐसा है तो राहुल को नागपुर आकर 'भारत माता' के झंडे को प्रणाम करना चाहिए, गुरुदक्षिणा भी देनी चाहिए (Assam CM respond over rahul Gandhi remark).

Assam CM
हिमंत बिस्वा सरमा

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर भाजपा नेता ने प्रतिक्रिया दी है (Assam CM respond over rahul Gandhi remark). राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि अगर राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस को गुरु मान ही लिया है तो नागपुर जाकर उन्हें सिर झुकाना चाहिए और ध्वज प्रणाम कर इस बार गुरुदक्षिणा भी देनी चाहिए.

  • If he considers it (BJP) guru, then he should go to Nagpur. I want to tell him that he should not consider RSS & BJP as his guru, but the flag of 'Bharat Mata'. He is welcome to Nagpur, he should give 'guru dakshina' before the flag of 'Bharat Mata': Assam CM Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/lBg5HITDBr

    — ANI (@ANI) December 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हिमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली में मीडिया से बात करने के दौरान राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का द्वार सबके लिए खुला रहता है, सिर्फ कहने से काम नहीं चलेगा और अगर राहुल गांधी ने गुरु मान ही लिया है तो उन्हें नागपुर जाकर भारत माता के ध्वज को प्रणाम कर गुरुदक्षिणा कार्यक्रम में शामिल होकर स्वयंसेवक बन जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को आरएसएस और भाजपा को नहीं बल्कि भारत माता के झंडे को अपना गुरु मानना चाहिए, हम सब भी भारत माता के ध्वज को ही अपना गुरु मानते हैं.

सरमा ने कांग्रेस नेता कमलनाथ के दावे पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कोई भी हो सकता है चाहे वो राहुल गांधी हो या विपक्ष के कोई अन्य नेता, उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जहां तक प्रधानमंत्री का सवाल है 2024 में भी देश का आशीर्वाद लेकर नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.

राहुल गांधी के ठंड से डर नहीं लगने के बयान पर कटाक्ष करते हुए असम के सीएम ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मसला है, यह उनका फैशन है लेकिन अगर वाकई उन्हें ठंड नहीं लगती है तो फिर उन्हें तवांग चलना चाहिए.

मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वह उनके बयान से असहमत नहीं हैं क्योंकि जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है. उसकी वजह से सबने देखा है कि कैसे केरल, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और असम की डेमोग्राफी बदल गई है. उन्होंने इसे असली समस्या बताते हुए कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि डेमोग्राफी में बदलाव न हो और इसके लिए कुछ पॉलिसी भी बनानी होगी. उन्होंने भड़काऊ बयान देने के राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरोप को भी पूरी तरह से खारिज कर दिया.

पढ़ें- राहुल गांधी ने RSS और BJP नेताओं को बताया गुरु, अखिलेश और मायावती पर भी दिया बयान

(आईएएनएस)

Last Updated :Dec 31, 2022, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.