ETV Bharat / bharat

आर्मी चीफ ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे अग्रिम इलाकों का किया दौरा, जवानों का बढ़ाया उत्साह

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 5:12 PM IST

आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे (General Manoj Pande) ने जम्मू कश्मीर में एलओसी के साथ लगे अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया. जनरल पांडे ने जवानों को उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया.

general manoj pande news
general manoj pande news

जम्मू : सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे अग्रिम इलाकों का दौरा किया और अभियान की तैयारियों की समीक्षा की. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है.

जवानों का उत्साह बढ़ाया
जवानों का उत्साह बढ़ाया

अधिकारी ने बताया कि थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे और उन्हें मौजूदा सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया गया. अतिरिक्त निदेशालय भारतीय सेना के जन सूचना जनरल (ADGPI) ने ट्वीट किया, 'जनरल मनोज पांडे ने पुंछ और राजौरी सेक्टरों के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और नियंत्रण रेखा के साथ परिचालन तैयारियों की समीक्षा की. थल सेनाध्यक्ष ने सभी रैंकों के साथ बातचीत की और उन्हें उसी उत्साह के साथ काम करते रहने के लिए प्रेरित किया.'

अधिकारी ने कहा कि जनरल पांडे ने शुक्रवार को यहां नगरोटा में व्हाइट नाइट कोर के मुख्यालय का दौरा किया और जम्मू के बाहरी इलाके में अखनूर सेक्टर का भी दौरा किया. एडीजीपीआई ने कहा, 'जनरल मनोज पांडे ने व्हाइट नाइट कोर का दौरा किया और उन्हें मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और कमांडरों और सैनिकों को उनके पेशेवर मानकों, संचालन संबंधी तैयारियों और किसी भी खतरे को विफल करने की क्षमता के लिए बधाई दी.'

पढ़ें- बेहद उच्च मानक की संचालन संबंधी तैयारियां सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकता : थलसेना प्रमुख

Last Updated : Aug 6, 2022, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.