नई दिल्ली : महाराष्ट्र का हनुमान चालीसा विवाद अब देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच गया है. शनिवार को अमरावती से सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) ने कनाटप्लेस स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया. उनके साथ उनके पति और महाराष्ट्र के विधायक रवि राणा भी थे. हनुमान चालीसा पाठ के बाद मीडिया से बात करते हुए नवनीत राणा ने कहा कि करप्शन के विरुद्ध युद्ध लड़ूंगी. उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में करप्शन की पूरी लंका लेकर बैठे हैं. करप्शन की लंका के विरुद्ध युद्ध होगा.
नवनीत राणा ने कहा कि 'उद्धव हिंदुत्वविरोधी हैं, उनमें हिदुत्व की थोड़ी भी विचारधारा बाकी होगी तो आज अपनी रैली में वह हनुमान चालीसा पढ़कर शुरुआत करेंगे.' उन्होंने कहा कि वह युद्ध के मैदान में उतर चुकी हैं, पूरी करप्शन की लंका जो बीएमसी के माध्यम से चल रही है, उसके विरोध में लड़ेंगी. भगवा पहनने पर उन्होंने कहा कि ये कोई मैसेज नहीं, मेरे धर्म का प्रचार है. मेरी पीढ़ी ने पहले भी किया है, हम भी करेंगे. उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि अंदाज तो बालासाहेब के साथ चला गया. ये हिंदू विरोधी लोग रह गए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कुछ लोग महाराष्ट्र का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, महा विकास अघाड़ी सरकार को बदनाम करना चाहते हैं, राज्य को अस्थिर करना चाहते हैं. इन सभी प्रश्नों का उद्धव ठाकरे आज करारा जवाब देंगे.
गौरतलब है कि हनुमान चालीसा विवाद तब चर्चा में आया जब नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया था, जिसके बाद 23 अप्रैल को राणा दंपति की गिरफ्तारी हुई थी. राणा दंपति को 12 दिन जेल में बिताने के बाद कोर्ट से जमानत मिली थी. जमानत देते समय अदालत ने कई शर्तें भी रखी थीं. जिनका उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर जमानत रद्द की जा सकती है. ऐसी ही एक शर्त में यह भी शामिल है कि सासंद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा मीडिया में इस मामले पर कोई टिप्पणी या बयान नहीं देंगे. हालांकि नवनीत राणा ने अस्पताल से छुट्टी मिलते ही मीडिया से बात की और अपनी गिरफ्तारी पर बयान दिया था.
पढ़ें- अस्पताल में सांसद नवनीत राणा का वीडियो कैसे बना, पुलिस इसकी जांच करे : शिवसेना