ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर और लद्दाख को लेकर अमित शाह की उच्चस्तरीय बैठक

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 4:41 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक अहम उच्चस्तरीय बैठक कर रहे है. मीटिंग में CRPF, BSF के अधिकारी जम्मू कश्मीर के पुलिस अधिकारी, IB चीफ और रॉ चीफ के साथ ही MHA के अधिकारी भी शामिल हैं. उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू में आतंकियों के खिलाफ हुए ऑपरेशन के साथ आतंकी गतिविधियों पर बात होगी. इसके अलावा सीमा पर बढ़ती ड्रोन एक्टिविटी, टारगेटेड किलिंग और कश्मीरी पंडितों पर हमले के मामले पर भी चर्चा हो सकती है.

Amit Shah will hold a high level meeting
अमित शाह फाइल फोटो

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर और लेह लद्दाख की सुरक्षा और विकास परियोजनाओं की स्थिति को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. इन बैठकों में केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी सहित गृह मंत्रालय के अधिकारी भी हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि जम्मू के सिधरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच बुधवार को हुई मुठभेड़ पर भी गृह मंत्रालय की पैनी नजर है.

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में दो अहम बैठकें करेंगे, जिसमें जम्मू कश्मीर और लेह लद्दाख की सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों को लेकर समीक्षा की जाएगी. इन बैठकों में उपराज्यपाल समेत डीजी बीएसएफ, डीजी सीआरपीएफ, जम्मू कश्मीर के डीजीपी सहित आईबी और रॉ चीफ भी शामिल रहेंगे. बैठक में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को लेकर सुरक्षाबलों की रणनीति और लद्दाख की सुरक्षा व्यवस्था समेत विकास परियोजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी.

सूत्रों के मुताबिक शाम 4 बजे जम्मू कश्मीर की उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू में आज हुए आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के साथ साथ बढ़ती आतंकी गतिविधियों पर बातचीत होगी. इसके अलावा सीमा पर बढ़ रही ड्रोन एक्टिविटी, टारगेटेड किलिंग और कश्मीरी पंडितों पर हमले के मामले पर भी चर्चा हो सकती है. इसके पहले लद्दाख के उपराज्यपाल दोपहर 3 बजे अमित शाह से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर के सिधरा इलाके में मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

बता दें कि बुधवार को जम्मू शहर के बाहरी इलाके सिधरा में आतंकियों और सुरक्षाबल में मुठभेड़ हुई. एडीजीपी जम्मू , मुकेश सिंह ने बताया कि इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर थी, जिसके बाद तीन आतंकियों को मार गिराया गया. जब गोलीबारी हुई तब आतंकवादी एक ट्रक में थे. दोनों ओर से गोलीबारी सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर पूरी तरह से रुक गई. मारे गए आतंकवादी का शव बरामद किए गए. मुकेश सिंह ने आगे बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी.

पढ़ें: कर्नाटक में 'भड़काऊ भाषण' को लेकर प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज

मीडिया रिपोर्ट के बीच इलाके में आज सुबह एक संदिग्ध ट्रक दिखाई पड़ा. आम तौर पर ट्रक की मूवमेंट 12 बजे रात के बाद होती है, लेकिन इसे सुबह में देखा गया तो संदेह होने पर ट्रक को रोक कर ड्राइवर को नीचे बुलाया. ड्राइवर टॉयलेट जाने के बहाने भाग निकला. इसके बाद ट्रक की चेकिंग के दौरान फायरिंग होने लगी तो सुरक्षाबलों ने इसका जवाब दिया. उनके पास काफी हथियार थे. अभी यह नहीं कहा जा सकता कि वे किस आंतकी संगठन से थे.

पढ़ें: असम में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास 1.70 करोड़ रुपये की 17,000 'याबा' गोलियां जब्त

बता दें कि जम्मू कश्मीर में बीते माह से आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षाबल 'ऑपरेशन ऑल आउट' चला रहे हैं. सुरक्षाबलों के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में लोकल रिक्रूटमेंट अब केवल कुछ ही जिलों में हो रहा है वो भी न के बराबर. जम्मू-कश्मीर में जो विदेशी आतंकी मौजूद हैं, उनकी जिंदगी कुछ महीनों की मेहमान है. यही वजह है कि लोकल युवाओं और युवतियों को बड़े आतंकी कमांडर सूचना देने, मदद पहुंचाने के बदले पैसे दे रहे हैं.

पढ़ें: एप्पल ने धोखाधड़ी से जापान में बेचे फोन, अब चुकाने होंगे 10.5 करोड़ डॉलर टैक्स

Last Updated : Dec 28, 2022, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.