ETV Bharat / bharat

'The Kerala Story' में आगरा की सोनिया ने आसिफा के किरदार से खींची नई लकीर, जानिए कैसे मिला मौका

author img

By

Published : May 19, 2023, 5:20 PM IST

The Kerala Story
The Kerala Story

चर्चित फिल्म 'द केरला स्टोरी' में आगरा की सोनिया बलानी ने आसिफा का किरदार निभाकर चर्चाओं में हैं. अपने घर पहुंची अभिनेत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए फिल्म के किरदार और अपने कैरियर के बारे में बताया. आप भी जानिए कैसे इस मुकाम तक पहुंची?

द केरला स्टोरी में अभिनय निभाने वाली सोनिया बलानी ने की माडिया से बातचीत.

आगरा: 'द केरला स्टोरी' मूवी की चर्चा देश और विदेश में जमकर हो रही है. यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो चुकी है. 'द केरला स्टोरी' की तरह ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस से ज्यादा सुर्खियों में 'आसिफा' का किरदार निभाने वालीं आगरा की रहने वाली एक्ट्रेस सोनिया बलानी है. शुक्रवार को अपने होम टाउन पहुंची सोनिया बलानी का जोरदार स्वागत लोगों ने किया. इस दौरान मीडिया से रूबरू होने पर अभिनेत्री सोनिया बालानी से आगरा से मुम्बई तक के सफर पर बातचीत की.

माज पॉजिटिव संदेश दियाः सोनिया ने कहा कि फिल्म में 'मेरी एक्टिंग से तमाम लोग नाखुश हैं तो तमाम सराहना कर रहे हैं. मशहूर अभिनेता अमरीश पुरी का कहना था कि यदि आपके नेगेटिव किरदार से लोग नाखुश हों तो समझ जाइए, आपने बढ़िया एक्टिंग की है. कई लोग मुझे धमकी भी दे रहे हैं. ओवरओल बात करें तो फिल्म में भले ही मैंने नेगेटिव रोल किया है. मगर, उससे समाज पॉजिटिव संदेश दिया है.'

होमटाउन पहुंची अभिनेत्री सोनिया बलानी का लोगों ने किया सम्मान.
होमटाउन पहुंची अभिनेत्री सोनिया बलानी का लोगों ने किया सम्मान.
फिल्म 'द केरला स्टोरी' में आगरा के जयपुर हाउस की रहने वाली सोनिया बालानी ने आसिफा का किरदार किया. जिसमें गजब एक्टिंग की है. एक नेगेटिव किरदार में सोनिया ने छाप छोड़ी है. जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है. सोनिया बालानी ने बताया कि 'आगरा से मैं मुंबई पहुंची. परिवार के सपोर्ट से सब हुआ. मुझसे सभी खुश हैं. मैंने मुंबई में टेली शो किए. इसके बाद और फिल्मों में काम मिलने लगा.

'
इसलिए चुना नेगेटिव रोल: अभिनेत्री सोनिया बालानी ने बताया कि 'द केरला स्टोरी' में लीड किरदार में अदा शर्मा फाइनल हो गई थी. अब जो किरदार थे, उसमें मुझे आसिफा का किरदार दमदार लगा. इसलिए, मैंने खुद इसे चुना. क्योंकि, इस फिल्म में लीड रोल व नेगेटिव रोल ही ज्यादा महत्वपूर्ण था. इसके किरदार के लिए कई अभिनेत्रियों ने ऑडिशन दिए थे. बाद में मेरा नाम फाइनल हुआ. जब फिल्म रिलीज हुई तो उसको लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोग मुझे सोशल मीडिया पर मेरे किरदार को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं. तो कई लोग मेरी एक्टिंग की सराहना कर रहे हैं.'


आगरा में सोनिया बलानी का हुआ जोरदार स्वागत.
आगरा में सोनिया बलानी का हुआ जोरदार स्वागत.

बचपन से एक्टिंग का शौक था:
सोनिया बालानी ने बताया कि 'मैं तो फाइनेंस में जाना चाहती थी. कभी एक्टिंग के बारे में गंभीरता से नहीं सोचा था. स्कूल कॉलेज में जैसे आमतौर पर शिक्षकों की एक्टिंग करती थी. मुझे पहला ब्रेक धारावाहिक 'बड़े अच्छे लगते हैं' में मिला. जिसमें मेरा बड़ी पीहू का किरदार था.' अभिनेत्री ने बताया कि 'द केरला स्टोरी से पहले मैं तुम बिन-2, बाजार फिल्म में काम कर चुकी हूं. इसके साथ ही ओटीटी पर आशुतोष राणा के साथ वेब सीरीज की है. मुझे भूल भुलैया और डर्टी पिक्चर में विद्या बालन का निभाया किरदार पसंदीदा है. हालीवुड की बात करें तो लिओनार्डो, ब्रैड पिट, जेनिफर लॉरेंस पसंद हैं. बॉलीवुड में राजकुमार राव का अभिनय पसंद है.'


आसिफा के किरदार के लिए नमाज पढ़ना सीखाः
अभिनेत्री सोनिया बालानी ने बताया कि 'आसिफा किरदार करने के लिए मैंने सीखा था कि, नमाज में कैसे बैठते हैं ? कैसे उठते हैं ? उसकी प्रैक्टिस करती थी. शूटिंग के दौरान अजान सुनते ही नमाज पढ़ने के लिए बैठ जाती थी. जिन दोस्तों को मलयालम आती थी. उनसे कई घंटे तक फोन पर बात करती थी. जिससे ही मेरी टोन में मलयालम ऐसे रच बस गई. जब मैंने परिवार वालों से भी उसी टोन में बातें की तो वो हैरान रह गए. फिल्म की दो महीने शूटिंग चली. इस दौरान मैं आसिफा बनकर ही रही. मुझे कई प्रोजेक्ट मिले हैं. कई प्रोजेक्ट पर चर्चा हो रही है. वैसे कहें तो मुझे मार्शल आर्ट्स आती है. मैं हॉलीवुड फिल्म किल बिल जैसे एक्शन रोल करना चाहती हूं.'

इसे भी पढ़ें-छात्राओं ने देखी फिल्म द केरला स्टोरी, बीजेपी नेता ने स्पॉन्सर किया टिकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.