ETV Bharat / bharat

घरेलू टी-20 लीग की सितंबर में मेजबानी करेगा अफगानिस्तान

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 7:41 PM IST

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद उपजे हालात के बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) घरेलू टी-20 टूर्नामेंट शपागीजा क्रिकेट लीग का विस्तारित ढंग से 10 से 25 सितंबर तक यहां काबुल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजन करेगा.

Afghanistan  T 20 league  Afghanistan to host domestic T 20 league  domestic T 20 league in September  अफगानिस्तान  घरेलू टी20 लीग  अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड  Sports News in Hindi  खेल समाचार  एसीबी
मेजबानी करेगा अफगानिस्तान

काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद उपजे हालात के बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) घरेलू टी-20 टूर्नामेंट शपागीजा क्रिकेट लीग का विस्तारित ढंग से 10 से 25 सितंबर तक यहां काबुल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजन करेगा.

इस लीग में दो और टीमों को शामिल करने के साथ ही फ्रेंचाइजों की कुल संख्या आठ हो गई है. यह इस लीग का आठवां संस्करण होगा.

काबुल में एसीबी के मुख्य कार्यालय में आयोजित एक समारोह में गुरुवार को सभी आठ फ्रेंचाइजी के स्वामित्व अधिकार बेचे गए.

यह भी पढ़ें: कुछ साल तक अमेरिका के लिए खेलना चाहता हूं : बल्लेबाज उन्मुक्त

इन आठ फ्रेंचाइजों में हिंदुकुश स्टार्स, पामिर जालमियां, स्पीनघर टाइगर्स, काबुल इगल्स, एमो शार्क्‍स, बोस्ट डिफेंडर्स, बंद-ए अमिर ड्रेगंस, मिस ए एइनाक नाइट्स हैं. हिंदुकुश स्टार्स और पामिर अलियान नई फ्रेंचाइजी हैं.

एसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हामिद शिंवारी ने बयान जारी कर कहा, इस बार एससीएल दर्शकों और प्रशंसकों को एक नया अनुभव प्रदान करेगा. यह खिलाड़ियों के लिए आर्थिक रूप से भी बहुत अच्छा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.