ETV Bharat / bharat

अडाणी समूह ने एनडीटीवी में संस्थापकों की 27.26 प्रतिशत हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 7:44 PM IST

एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने कंपनी में अपने शेयरों की 27.26 प्रतिशत हिस्सेदारी अडाणी समूह को बेच दी है. जानकारी के अनुसार उनके एक शेयर की कीमत 342.56 रुपये थी और उनके पास 1.75 करोड़ शेयर थे.

NDTV shares sold
एनडीटीवी के शेयर बिके

नई दिल्ली: अडाणी समूह ने मीडिया कंपनी एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के पास मौजूद 27.26 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है. अडाणी एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को इस अधिग्रहण की सूचना दी. कंपनी ने कहा, 'कंपनी की परोक्ष अनुषंगी और एनडीटीवी के प्रवर्तक समूह में शामिल आरआरपीआर ने एनडीटीवी में प्रणव रॉय और राधिका रॉय की 27.26 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण परस्पर अंतरण के माध्यम से कर लिया है.'

समाचार टेलीविजन चैनल एनडीटीवी की शुरुआत करने वाले रॉय दंपती ने गत 23 दिसंबर को ही घोषणा कर दी थी कि वे इस मीडिया कंपनी में अपनी बची हुई 32.26 प्रतिशत हिस्सेदारी में से 27.26 प्रतिशत हिस्सा अडाणी समूह को बेच देंगे. अडाणी समूह ने रॉय दंपती की हिस्सेदारी का अधिग्रहण 342.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया है. इस भाव पर 1.75 करोड़ शेयरों की बिक्री से रॉय दंपती को 602.30 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है.

अडाणी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, 'कंपनी की परोक्ष अनुषंगी विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) के पास एनडीटीवी में 8.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि आरआरपीआर के पास 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है. नए अधिग्रहण के साथ ही एनडीटीवी में आरआरपीआर की हिस्सेदारी 56.45 प्रतिशत हो जाएगी.' कंपनी ने कहा कि इस हिस्सेदारी अधिग्रहण को एनएसई की ब्लॉक सौदा व्यवस्था के जरिये 30 दिसंबर को पूरा किया गया है.

इस तरह अडाणी समूह के पास 'न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड' (एनडीटीवी) की बहुलांश हिस्सेदारी आ गई है. रॉय दंपती ने कुछ सप्ताह पहले एनडीटीवी के सबसे बड़े शेयरधारक होने का अपना दर्जा खो दिया था. दरअसल अडाणी समूह ने रॉय दंपती की समर्थित कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड का परोक्ष अधिग्रहण करने के साथ ही एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी ले ली थी.

उसके बाद समूह ने सार्वजनिक शेयरधारकों से भी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक खुली पेशकश रखी. हालांकि उस पेशकश को शेयरधारकों का उतना समर्थन नहीं मिला और अडाणी समूह 8.26 प्रतिशत हिस्सेदारी ही बढ़ा पाया. हालांकि इसके साथ एनडीटीवी में समूह की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 37.44 प्रतिशत हो गई थी.

पढ़ें: मुकेश अंबानी का Jio 5G को लेकर बड़ा एलान, जानें कब मिलेगी पूरे देश में सर्विस

उस समय अडाणी समूह की हिस्सेदारी एनडीटीवी के दोनों संस्थापकों की सम्मिलित हिस्सेदारी 32.26 प्रतिशत से अधिक हो गई थी. उसके बाद ही रॉय दंपती की तरफ से अपनी कुल हिस्सेदारी में से 27.26 प्रतिशत हिस्सा बेचने का ऐलान किया गया. फिलहाल प्रणव रॉय एनडीटीवी के चेयरपर्सन हैं, जबकि उनकी पत्नी राधिका रॉय कार्यकारी निदेशक हैं. हालांकि अडाणी समूह ने पिछले हफ्ते कंपनी के निदेशक मंडल में अपने प्रतिनिधियों- संजय पुगलिया और सेंथिल एस चेंगलवरयन को निदेशक मनोनीत किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.