ETV Bharat / bharat

Manish Sisodia's arrest case: गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी मुख्यालय के बाहर AAP का शक्ति प्रदर्शन, धारा 144 लागू

author img

By

Published : Feb 27, 2023, 8:52 AM IST

Updated : Feb 27, 2023, 12:39 PM IST

दिल्ली में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सियासी पारा गरमाया हुआ है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी आज बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी. इसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. रॉउज एवेन्यू कोर्ट में दोपहर 2 बजे के करीब सिसोदिया की पेशी होगी. वहीं, आईटीओ चौराहे से मिंटो बिज्र तक जाने वाली दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर धारा 144 लागू की गई हैं.

delhi news
बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी आप

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी घोटाले में आरोपी नंबर एक बनाए गए मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा चुका है. रविवार को आठ घंटे तक उनसे पूछताछ करने के बाद, सीबीआई ने उन्हें जांच में सहयोग नहीं करने और पूछे गए सवालों का ठीक तरह से जवाब नहीं देने पर गिरफ्तार कर लिया. अब सोमवार सुबह मेडिकल कराने के बाद मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू के सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मनीष सिसोदिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 2 बजे के करीब पेश किया जाएगा.

वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन करने का ऐलान किया है, लेकिन आईटीओ चौराहे से मिंटो बिज्र तक जाने वाली दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर धारा 144 लागू की गई हैं. यहां अब प्रदर्शन नहीं हो सकेगा. प्रदर्शन करने वालों को हिरासत में लिया जाएगा. इसी मार्ग पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी का मुख्यालय है.

सोमवार को आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस बारे में पार्टी के दिल्ली प्रभारी गोपाल राय ने कार्यकर्ताओं के नाम संदेश जारी कर कहा है कि मनीष सिसोदिया ने हर समय अपना फर्ज निभाया है. अब समय आ गया है कि हर कार्यकर्ताओं को उनकी गिरफ्तारी के विरोध में खड़ा होना है. उन्होंने दिल्ली की सभी विधानसभाओं से दो-दो सौ कार्यकर्ताओं को पार्टी मुख्यालय पर एकत्रित होने के निर्देश दिए हैं. वहां से वे सभी दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय पर जाकर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे.आप कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-Sisodia Arrest: सिसोदिया के परिजनों से मिले CM केजरीवाल-भगवंत मान, कहा- वह सच्चे देशभक्त, जल्द बाहर आएंगे

इसके अलावा आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री व सांसद संदीप पाठक ने देशभर के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे आज मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में अपने-अपने शहरों में बीजेपी पार्टी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करें. इसके बाद से आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता सुबह से ही मनीष सिसोदिया के समर्थन में राजघाट से लेकर सीबीआई मुख्यालय तक साथ जाने के लिए सड़कों पर उतरे गए हैं. बता दें कि दिल्ली में फतेहपुरी थाना में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह मंत्री गोपाल राय व कई विधायकों को पुलिस ने हिरासत में रखा हुआ है. वहीं आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के होने वाले विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आईटीओ इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. साथ ही आम आदमी पार्टी कार्यालय तथा बीजेपी कार्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते पर जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें-सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले मनोज तिवारी, मास्टरमाइंड तक पहुंचना बाकी है

Last Updated : Feb 27, 2023, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.