बिहार के पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, पानी भरे गड्ढे में स्कॉर्पियो के पलटने से 9 लोगों की मौत

author img

By

Published : Jun 11, 2022, 8:17 AM IST

Updated : Jun 11, 2022, 11:38 AM IST

पूर्णिया सड़क हादसे में 8 की मौत

बिहार के पूर्णिया में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के गड्ढे में पलट (Scorpio Overturned In Purnea) जाने से 9 लोगों की मौत हो गई. सभी लोग किशनगंज के नुनिया गांव के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी है.

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में रौटा थाना क्षेत्र (Rauta police station) में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के पानी भरे गड्ढे में पलट जाने से 9 लोगों की मौत (Road Accident In Purnea) हो गई. गाड़ी में दस लोग सवार थे. सभी लोग किशनगंज के नुनिया गांव के रहने वाले थे. हादसे के बाद जो लोग गाड़ी में फंसे हुए थे, उन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ेंः शादी समारोह से लौट रहे 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों का पुलिस वाहन पर उतरा गुस्सा

स्कॉर्पियो सवार 9 लोगों की मौतः बताया जाता है कि घटना रौटा थाना क्षेत्र के अनगढ़ ओपी के कंजिया मिडिल स्कूल के पास की है. स्कॉर्पियो सवार सभी लोग अनगढ़ के रल खपड़ा ताराबाड़ी से शादी का रिश्ता तय कर अपने गांव किशनगंज जिला के नूनिया गांव जा रहे थे. तभी अचानक स्कॉर्पियो गड्ढे में जा गिरी. जिसमें सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं, एक की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: बगहाः घर में घुसी बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला, 2 बच्चे सहित 3 की मौत.. 4 गंभीर

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसाः घटना की पुष्टि करते हुए बायसी एसडीएम कुमारी तोशी ने बताया कि 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इससे पहले सीओ राजेश्वर कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मृतक के शवों को पोस्टमोर्टम के लिए किशनगंज भेज दिया. मौके पर जिन 8 की मौत हुई, उनमें गंगा प्रसाद यादव, तांडव लाल यादव, करण लाल यादव, अमरचंद यादव, कालीचरण यादव, रामकिशन यादव, गुलाब चंद यादव और मानिक लाल शामिल हैं. ये भी एक ही परिवार से जुड़े हैं. सभी मृतक किशनगंज जिले के महीनगांव पंचायत के नूनिया गांव के रहने वाले थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि गाड़ी तेज रफ्तार होने और ड्राइवर की लापरवाही की वजह से ये घटना हुई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jun 11, 2022, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.