ETV Bharat / bharat

मणिपुर में लगातार दूसरे दिन भी सेना का तलाशी अभियान जारी, बरामद हुये 35 हथियार

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 6:50 AM IST

सुरक्षा बलों ने लगातार दूसरे दिन हिल्स और वैली सेक्टर में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप हिंसा प्रभावित मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ. रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत के अनुसार, गुरुवार को 35 हथियार (सभी प्रकार), गोला-बारूद और जंगी सामान बरामद किये गये.

Tezpur Sonitpur Manipur Weapons recoveey
तलाशी अभियान के दौरान सेना के जवान

इंफाल : मणिपुर में शांति बहाली को लेकर लगातार प्रयास जारी है. राजनीतिक और रणनीतिक बातचीत के साथ-साथ हिंसका गतिविधियों में शामिल लोगों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने घाटी में सेना भी तैनात की है. सेना हिंसा प्रभावित इलाकों में लगातार तलाशी अभियान चला रही है. गुरुवार को सेना के एक अधिकारिक बयान में कहा गया कि सुरक्षा बलों ने गुरुवार को मणिपुर के पहाड़ी और घाटी क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन संयुक्त तलाशी अभियान चलाया.

  • 𝙅𝙤𝙞𝙣𝙩 𝘾𝙤𝙢𝙗𝙞𝙣𝙜 𝙊𝙥𝙚𝙧𝙖𝙩𝙞𝙤𝙣𝙨 #𝙈𝙖𝙣𝙞𝙥𝙪𝙧
    Combing operations continued for straight second day today. Focus remained on intelligence based searches of villages in Valley & Hill areas. 35 weapons, ammunition & warlike stores were recovered.
    (1/3) @adgpi pic.twitter.com/IX7mFrCZCG

    — SpearCorps.IndianArmy (@Spearcorps) June 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि विशिष्ट क्षेत्रों की तलाशी से पहले अवैध हथियारों को स्वेच्छा से आत्मसमर्पण करने की घोषणा की गई. सेना ने कहा कि इस तलाशी अभियान के मूल में सहित जन-हितैषी दृष्टिकोण और शांति स्थापित करने का लक्ष्य है. गैर आफ्सपा क्षेत्रों में तलाशी अभियान के दौरान कालम सहित दंडाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है. बयान में कहा गया है कि गुरुवार को 35 हथियार (सभी प्रकार), गोला-बारूद और जंगी सामान बरामद किए गए.

चल रहे तलाशी अभियान के हिस्से के रूप में मणिपुर से आवश्यक वस्तुओं की बिना किसी दुर्घटना के आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एनएच 37 पर सेना ने अपना नियंत्रण हासिल कर लिया. बयान में आगे कहा गया है कि निरंतर विश्वास-निर्माण के उपाय, एक जन-केंद्रित दृष्टिकोण और कठिनाइयों को कम करने के उपाय शुरू करने के लिए सुरक्षा बल लगातार काम कर रहे हैं ताकि क्षेत्र में समुदायों के बीच आपसी तनाव को कम किया जा सके.

ये भी पढ़ें

सेना ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं कि स्थानीय आबादी को कोई असुविधा न हो. इससे पहले, भारतीय सेना की स्पीयर कोर ने एक ट्वीट में कहा कि 7 जून को मणिपुर में संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा 29 हथियार (ज्यादातर स्वचालित), मोर्टार, हथगोले, गोला-बारूद और जंगी सामान बरामद किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.