ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में शांति सुनिश्चित करने में '100 फीसदी सफलता' हासिल की : कश्मीर एडीजीपी

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 3:02 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 8:53 PM IST

एडीजीपी (कश्मीर) विजय कुमार (ADGP Kashmir Vijay Kumar) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 2022 में घाटी में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने में '100 प्रतिशत सफलता' हासिल की, लेकिन पाकिस्तान प्रायोजित ऑनलाइन आतंकवाद अब चुनौती है.

ADGP Kashmir Vijay Kumar
एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कहा कि कश्मीर में इस साल अब तक सुरक्षा बलों के साथ हुई 93 मुठभेड़ों में 42 विदेशियों समेत 172 आतंकवादी मारे गए हैं. एडीजीपी (कश्मीर) विजय कुमार (ADGP Kashmir Vijay Kumar) ने कहा, इस वर्ष लश्कर/टीआरएफ संगठन से मारे गए आतंकवादियों की संख्या 108 थी, इसके बाद जैश के 35, एचएम के 22, अल-बदर के 4 और एजीयूएच के 3 आतंकवादी मारे गए. इसी प्रकार इस दौरान आतंकवादी रैंकों में सौ नई भर्तियां दर्ज की गईं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 37 प्रतिशत कम है. इनमें से 74 लश्कर में शामिल हुए.

इन नए रंगरूटों में से 65 मुठभेड़ों में मारे गए, 17 गिरफ्तार किए गए और 18 अभी भी सक्रिय हैं. नए भर्ती किए गए आतंकवादियों में से 65 पहले महीने के भीतर ही मारे गए. एडीजीपी ने कहा, इसके अलावा भारी मात्रा में हथियार, 121 एके राइफलें, 8 एम4 कार्बाइन और 231 पिस्तौल बरामद हुई. आईईडी, बम और ग्रेनेड भी जब्त किया गया.

एडीजीपी ने कहा कि 2022 में 29 नागरिकों को आतंकवादियों ने मार डाला और नागरिकों की हत्या में शामिल दो आतंकवादियों को छोड़कर सभी मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि हमलों में 14 पुलिस कर्मियों सहित 26 सुरक्षाकर्मी मारे गए. हत्या की इन घटनाओं में शामिल आतंकवादियों को मार गिराया गया है.

उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि कानून व्यवस्था के मोर्चे पर पुलिस ने शांति और स्थिरता बनाए रखने में शत प्रतिशत सफलता हासिल की है. '2016 में कानून और व्यवस्था की 2897 घटनाओं से लेकर 2022 में 26 छोटी घटनाओं तक पिछले 3 वर्षों से अधिक समय में कानून और व्यवस्था के मुद्दों से निपटने के दौरान किसी भी नागरिक की जान नहीं गई है.'

एडीजीपी ने कहा कि कोई हड़ताल नहीं हुई, कोई सड़क पर हिंसा नहीं हुई, विशेष रूप से मुठभेड़ स्थलों पर पथराव की कोई घटना नहीं हुई, कोई इंटरनेट बंद नहीं हुआ, कोई आतंक नहीं दिखा. समाज के सभी वर्गों को लाभ हुआ है.

पढ़ें- हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर आतंकवादी आमिर खान की संपत्ति ध्वस्त की गई

Last Updated :Dec 31, 2022, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.