ETV Bharat / bharat

amritsar airport corona : इटली से अमृतसर पहुंचे 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 4:08 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 8:27 PM IST

इटली से अमृतसर एयरपोर्ट आए यात्रियों को कोरोना संक्रमित (passengers tested covid positive) पाया गया है. एयरपोर्ट निदेशक के मुताबिक इटली से अमृतसर आई चार्टर्ड फ्लाइट (italy amritsar chartered flight) में 179 यात्री सवार थे. इनमें से 125 यात्री कोविड पॉजिटिव (125 passengers covid positive) पाए गए. हालांकि, कुछ यात्रियों ने अमृतसर एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना जांच के दौरान पैसे लेकर गलत रिपोर्ट दिए जाने जैसे काम हो रहे हैं.

flight concept photo
फ्लाइट कॉन्सेप्ट फोटो

अमृतसर : इटली से अमृतसर एयरपोर्ट (Italy to amritsar airport) आए यात्रियों को कोरोना संक्रमित (passengers tested covid positive) पाया गया है. अमृतसर एयरपोर्ट निदेशक वीके सेठ (Amritsar Airport Director VK Seth) के मुताबिक इटली से अमृतसर आई चार्टर्ड फ्लाइट (italy amritsar chartered flight) में 179 यात्री सवार थे. इनमें से 125 यात्री कोविड पॉजिटिव (125 passengers covid positive ) पाए गए. बता दें कि इटली के शहर मिलान और अमृतसर के बीच चार्टर उड़ान, पुर्तगाली कंपनी यूरो-एटलांटिक एयरवेज द्वारा संचालित की जाती है.

इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि एअर इंडिया की इटली से अमृतसर पहुंचे विमान (Air India Italy Amritsar Flight) में 125 यात्री कोविड संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, बाद में एएनआई ने भूल सुधार करते हुए बताया कि इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट के यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

Amritsar airport passengers tested covid positive
अमृतसर एयरपोर्ट पर यात्रियों को कोरोना संक्रमण

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि बुधवार अपराह्न डेढ़ बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर आई उड़ान संख्या वाई यू-661 में कुल 179 यात्री सवार थे.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इटली को 'जोखिम वाले' देशों की सूची में रखा गया है इसलिए इस उड़ान के 160 यात्रियों की जांच की गई जिसमें से 125 में संक्रमण की पुष्टि हुई.

अधिकारियों ने कहा कि 179 यात्रियों में से 19 बच्चे या नवजात थे इसलिए उनकी आरटी-पीसीआर जांच नहीं की गई.

यात्रियों की कोरोना जांच और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल दिखा. कुछ यात्रियों और उनके परिजनों ने अधिकारियों पर कोरोना जांच रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा करने के आरोप भी लगाए.

इटली से अमृतसर पहुंचे 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव, रिपोर्ट को लेकर हवाईअड्डे पर हंगामा

बता दें कि पंजाब में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 16,657 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण (corona cases in India) के 90,928 नए मामले सामने आए. भारत में ओमीक्रोन के मामले (omicron cases in India) 2,630 मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में ओमीक्रोन के 495 मामले रिपोर्ट किए गए.

यह भी पढ़ें- amritsar airport corona : इटली से आई एअर इंडिया फ्लाइट में 125 यात्री कोविड पॉजिटिव
नए मामले सामने आने के बाद भारत में ओमीक्रोन के कुल 2,630 मामले हो गए हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली ओमीक्रोन से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, अब तक 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रोन संक्रमित लोग पाए जा चुके हैं.

Last Updated :Jan 6, 2022, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.