अनूठी होली ! बछड़े नंदू और डमरू के साथ मनाया फागोत्सव...दिया ये संदेश

By

Published : Mar 18, 2022, 7:52 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

thumbnail

पाली. गोवंश के प्रति लगाव और उनकी सेवा से जुड़ी कई कहानियां हम पढ़ते रहते हैं. गोवंश के संरक्षण के लिए विभिन्न संगठनों की ओर से आगे बढ़कर काम किया जा रहा है. लेकिन पाली शहर के जयनगर कॉलोनी के निवासी रामकिशोर और उनके परिवार के लिए गोवंश का मतलब कुछ ओर ही है. इस परिवार का गोवंश के प्रति लगाव को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. रामकिशोर के घर में गाय झूमर और दो बछड़े (Pali Family Love for Cattle) नंदू व डमरू रहते हैं. इनके प्रति पूरे परिवार का लगाव एक सदस्य की तरह ही है. होली के दिन रामकिशोर और उनके परिजन नंदू व डमरू के साथ फागोत्सव मनाया. इस दौरान नंदू को बकायदा पालने में बिठाया गया और अभिषेक किया गया. परिजनों ने तिलक किया. इस मौके पर महिलाओं ने डांस भी किया. साथ ही नंदू के जन्मदिन पर आसपास के लोगों को बुलाकर उन्हें मिठाई समेत कई पकवान भी वितरित किए गए. बातचीत में रामकिशोर ने बताया कि जब वे 7 वर्ष के थे, तभी से गोवंश के प्रति उनका लगाव रहा है. समय के साथ ये लगाव बढ़ता गया और आज परिवार के सभी सदस्य गोवंश को एक सदस्य के रूप में प्यार और सेवा करते हैं.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.