खाद के साथ जबरन मिनी किट देने पर हंगामा, गोदाम पर जड़ा ताला

By

Published : Sep 13, 2022, 8:46 PM IST

thumbnail

चाकसू के छान्देल गांव स्थित सहकारी सेवा समिति के गोदाम के व्यवस्थापक पर DAP खाद के साथ जबरन मिनी किट देने का (Uproar Over forcibly giving mini kit with manure) आरोप लगाते हुए लोगों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने गोदाम पर ताला जड़ दिया.सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर गोदाम का ताला खुलवाया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सहकारी समिति के गोदाम पर व्यवस्थापक की ओर से DAP खाद के साथ मिनी किट दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि DAP यूरिया खाद के 2 कट्टों का मूल्य 2700 रुपए लिए जा रहे है. इसके बाद भी 240 रुपए मिनी किट के नाम अतिरिक्त वसूल कर रहे हैं. ऐसे में यहां खाद लेने गए किसानों में रोष व्याप्त हो गया. उन्होंने हंगामा करते हुए अतिरिक्त मिनी किट देने का विरोध किया और गोदाम पर ताला लगा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.