मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी की डूबी कार, लोगों ने ऐसे बचाई जान...देखिए Video

By

Published : Aug 7, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Aug 7, 2022, 7:19 PM IST

thumbnail

जयपुर में बारिश के दौरान जगह-जगह पर इन दिनों जलभराव की समस्या सामने आ रही है. शहर के मालवीय नगर इलाके में स्थित नंदपुरी अंडर पास में बारिश का पानी भरने के कारण एक गाड़ी पूरी तरह फंस (Murari Lal Meena daughter car drown) गई. गाड़ी में सवार मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल को बड़ी मुश्किल से लोगों ने बाहर निकाला. राजस्थान यूनिवर्सिटी की छात्रा निहारिका जोरवाल इन दिनों विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव लड़ने की दौड़ में है. रविवार को वो अपने मालवीय नगर स्थित निवास की ओर जा रही थी. इस दौरान अंडर पास में जब अपनी गाड़ी उतारी तो उन्हें आभास नहीं हुआ कि इसमें गाड़ी डूब सकती है. निहारिका ने बताया कि वो जब अंडरपास के बीच में पहुंची तब चेंबर खुलने से यकायक पानी का भराव हो गया. कई फीट पानी भरने से गाड़ी बंद हो गई जिससे वो कार में फंस गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पहुंच कर निहारिका को कार से बाहर निकाला और उनकी जान बचाई. इसके बाद क्रेन की सहायता से गाड़ी को भी बाहर निकाला गया. निहारिका ने बताया कि वो सकुशल है. हालांकि जयपुर शहर में बने अंडरपास में बारिश के दौरान इस तरह पानी जमा होने की कई शिकायतें हैं. तो साथ ही सड़कों पर गड्ढे होने से भी जगह-जगह खतरा बना हुआ है. लेकिन इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही करने से लोगों को बचना चाहिए.

Last Updated : Aug 7, 2022, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.