Massive Fire in Jhunjhunu : गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामाना जलकर राख

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2023, 10:00 AM IST

thumbnail

राजस्थान के झुंझुनू से बड़ी खबर सामने आई है, जहां रीको इलाके में शनिवार देर रात गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस घटना में करीब 40 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लगी. हालांकि, घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. आग की लपटें पूरे शहर में दिखाई दीं. आग की लपटें उठने पर वहां काम करने वाले मजदूर बाहर निकले और फायर स्टेशन पर फोन किया. फैक्ट्री केमिकल, फोम व अन्य सामान होने के कारण कुछ समय में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं, करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फैक्ट्री मालिक सुनिल शर्मा के परिजनों ने बताया कि फैक्ट्री में तीन दिन पहले ही माल आया था. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में करीब 40 लाख रुपये का माल था, जो जलकर राख हो गया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.