Holika Dahan 2023 : इस कारण दो दिन होगा होलिका दहन, जानिए सही तारीख और मुहूर्त

By

Published : Mar 6, 2023, 6:08 PM IST

thumbnail

उदयपुर. देश में होली के पर्व को धूमधाम से मनाने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, लेकिन इस बार होलिका दहन की तारीख और मुहूर्त को लेकर उलझन की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ राज्यों में होलिका दहन सोमवार यानी आज होगा तो कुछ राज्यों में कल (7 मार्च) किया जाएगा. वहीं, इस उलझन की स्थिति को सुलझाते हुए पंडित डॉ. ख्याली लाल जोशी ने कहा कि फाल्गुन पूर्णिमा में होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन के अगले दिन होली मनाई जाती है. इस साल पूर्णिमा तिथि छह मार्च शाम 4 बजकर 17 मिनट से प्रारंभ होकर सात मार्च शाम 6 बजकर 9 मिनट तक रहेगी. इसलिए भारत में जहां सूर्यास्त 6 बजकर 9 मिनट तक तक होगा. वहां होलिका दहन सात मार्च को होगा. उन्होंने आगे कहा कि होली का शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 16 मिनट से 9 बजकर 6 मिनट तक प्रदोष वेला में शुभ रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.