रणथम्भौर पार्क में बाघ-बाघिन और शावकों को देख सैलानी रोमांचित

By

Published : Feb 26, 2021, 10:18 PM IST

thumbnail

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथम्भौर नेशनल पार्क के जोन 6 में बाघ-बाघिनों की धूम मची है. बाघ-बाघिनों और शावकों को देख सैलानी गदगद हो रहे हैं. इन दिनों जोन 6 में बाघिन लाडली टी-8 अपने तीन शावकों के साथ विचरण कर रही है. इसी तरह बाघिन नूर टी-39 और बाघ टी-101 जोड़ा बनाकर घूम रहे हैं. नर बाघ टी-58 भी जोन 6 में ही विचरण कर रहा है. शुक्रवार को सुबह की पारी में सभी बाघ-बाघिनों और शावकों को देख सैलानी खासे खुश नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.