ETV Bharat / state

राजस्थान की 4 सीटें खाली लेकिन वोटिंग 3 पर ही, वल्लभनगर में क्यों नहीं हो सका तारीख का ऐलान

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 11:01 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 1:29 PM IST

राजस्थान में विधायकों के निधन के चलते 4 सीटें खाली थी लेकिन चुनाव आयोग ने केवल तीन सीटों पर ही तारीखों का ऐलान किया. आज उन तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है लेकिन वल्लभनगर सीट जिस पर आज वोटिंग नहीं हो सकी, वह आज भी चर्चा का विषय बनी हुई है.

Vallabhnagar seat by polls, उदयपुर न्यूज
वल्लभनगर में क्यों नहीं हो सका तारीख का ऐलान

उदयपुर. चुनाव आयोग ने आज राजस्थान की 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था. आज उन तीनों सीटों पर वोटिंग हो रही है. सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद सीट पर मतदान जारी है लेकिन चौथी सीट वल्लभनगर को लेकर चुनाव आयोग ने कोई घोषणा नहीं की. इस मुद्दे पर विपक्ष ने भी चुटकी ली.

वल्लभनगर में क्यों नहीं हो सका तारीख का ऐलान

अमूमन किसी भी राज्य की सभी सीटों पर उपचुनाव एक साथ ही हो जाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. जो सियासी हलकों के साथ ही आमजन में भी चर्चा का विषय भी बना. 20 जनवरी को वल्लभनगर से कांग्रेसी विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन हो गया था. ऐसे में राजस्थान की 4 विधानसभा सीटें खाली थी. उपचुनाव की तारीखों के एलान का इंतजार प्रमुख राजनीतिक दल कर रहे थे. प्रमुख पार्टियों ने चारों सीटों पर प्रचार अभियान भी अनौपचारिक रूप से तेज कर दिया था. वहीं वल्लभनगर पर संभावित प्रत्याशियों को लेकर वंशवाद के लिहाज से सियासी पंडितों ने नाम तय कर लिए थे लेकिन तारीखों के एलान में वल्लभनगर का जिक्र नहीं होने से सभी हैरान रह गए.

यह भी पढ़ें. Rajasthan By-Election 2021 LIVE : सुबह 9 बजे तक तीनों सीटों पर 10.56 फीसदी मतदान

गौरतलब है कि किसी भी विधानसभा सीट के रिक्त होने की स्थिति में 6 महीने के भीतर उस सीट के लिए उपचुनाव करवाना जरूरी है. अभी चुनाव आयोग की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि क्या वजह रही कि वल्लभनगर में उपचुनाव बाकि सीटों के साथ नहीं करवाए गए. लेकिन इस सीट पर चुनाव ना होना अब भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.