ETV Bharat / state

राजस्थान संपर्क पोर्टल पर अजब-गजब शिकायत: आवारा श्वान काटता है लोगों को, जांच में फर्जी निकला मामला

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 4:45 PM IST

राजस्थान संपर्क पोर्टल पर अजब-गजब मामला सामने आया है. शिकायत के अनुसार एक आवारा श्वान गांव के लोगों को काटता है. हालांकि जांच में कुछ और ही बात सामने आई है. ऐसे में विभाग ने कहा कि यह शिकायत निस्तारण योग्य नहीं है.

sampark portal
sampark portal

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. जिले के भिंडर के रहने वाले एक व्यक्ति ने संपर्क पोर्टल पर अजीब शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायतकर्ता का कहना है कि एक आवारा श्वान लोगों को काटता है. हालांकि जब इस शिकायत पर जांच की गई, तो मामला कुछ और ही निकला. विभाग ने इस पूरे मामले पर कहा है कि यह मामला शिकायत निस्तारण योग्य नहीं है.

पढ़ें: Exclusive: 'गजेन्द्र सिंह के निधन से लगा जीवन में अर्द्धविराम, पूर्णविराम लगने तक मैं वल्लभनगर के लिए करती रहूंगी काम'

क्षेत्र के स्थानीय व्यक्ति प्रहलाद ने संपर्क पोर्टल पर परिवादी की ओर से शिकायत दर्ज कराई कि सुभान गांव में एक आवारा श्वान है. ये लोगों को काटता है. इस पूरे मामले की शिकायत मिलने के बाद जब अधिकारियों ने मामले की जांच करवाई, तो सच सामने आया. अधिकारियों का कहना है कि जिस श्वान को लेकर परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई थी, वह गांव में किसी को नहीं काटता है. बल्कि परिवादी की ओर से श्वान को पीटा गया था, इसलिए वह केवल शिकायतकर्ता को देखकर मात्र भौंकता है. ऐसे में विभाग ने कहा कि यह शिकायत निस्तारण योग्य नहीं है.

पढ़ें: माइनिंग विभाग के अधिकारी की खुली पोल, ट्रेलर पलटा तो मौके से रफूचक्कर हुए जनाब... सीसीटीवी Video Viral

प्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से आम लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए राजस्थान संपर्क पोर्टल बनाया गया है. इसमें लोग अपनी समस्याओं दर्ज कराते हैं. जिसके बाद उनकी समस्याओं को दूर करने का काम किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.