उदयपुर का अनोखा पतंगबाज, एक डोर में उड़ाई 700 पतंगें

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 5:33 PM IST

Udaipur youth flies 700 kites, Rajasthan hindi news

राजस्थान में पतंगबाजी का अलग ही क्रेज है. लोग मनोरंजन के साथ पतंगबाजी का हुनर दिखाते हैं. ऐसे ही उदयपुर के पतंगबाज ने एक डोर में 700 पतंग उड़ाकर लोगों को अचंभित कर दिया (Udaipur youth flies 700 kites).

उदयपुर. राजस्थान में मकर सक्रांति (Makar Sankranti in Rajasthan) पर पतंगबाजी का चलन (Kite flying in Udaipur) है. लोगों में पतंगबाजी का इतना क्रेज है कि रंग-बिरंगी कई तरह प्रकार की पतंगें आसमान में नजर आती हैं. ऐसे ही शुक्रवार को उदयपुर के फतेह सागर किनारे एक युवा ने पतंगबाजी का अनोखा हुनर दिखाया. उदयपुर के अब्दुल कादिर ने एक डोर में 700 पतंगें उड़ाई (Udaipur youth flies 700 kites).

आपने पतंगबाजी की कलाबाजियां खूब देखी होंगी. यहां तक की कई बड़ी आकार की पतंगें आसमान में देख लोग हैरान रह जाते हैं लेकिन उदयपुर के एक शख्स ने पतंगबाजी का अपनेआप में रिकॉर्ड बनाया (700 Kites in one string Udaipur) है. शहर के ऐतिहासिक फतेह सागर किनारे पतंगबाजी की गई. जिसमें विशेष रूप से कोरोना के विरुद्ध जनता जागरूकता का संदेश लिखकर पतंग उड़ाई गई.

उदयपुर में एक डोर में 700 पतंग

मकर सक्रांति के अवसर पर राष्ट्रीय पतंग बाज अब्दुल कादिर की ओर से पतंग उड़ाते हुए संदेश दिया गया. इस दौरान अब्दुल ने फतेहसागर झील किनारे एक डोर में 700 अलग-अलग रंग बिरंगी पतंग उड़ाई. वहीं उन्होंने पतंग के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर भी जागरूक करने का काम किया.

यह भी पढ़ें. Khachariyawas Kite flying in Jaipur : इस बार कटेगी यूपी समेत पांच राज्यों में भाजपा की पतंग - प्रताप सिंह खाचरियावास

अब्दुल कहते हैं कि वे पिछले 20 सालों से पतंगबाजी करते हैं. शुक्रवार को उन्होंने 7 से 8 मीटर की एक अलग पतंग बनाई गई, जो लोगों को मास्क लगाने की संदेश दे रही थी. पिछली मकर सक्रांति को अब्दुल ने 500 पतंग उड़ाई थी.

Udaipur youth flies 700 kites
पतंग पर जागरुकता का संदेश
Last Updated :Jan 14, 2022, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.