ETV Bharat / state

उदयपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 3, 2019, 6:40 AM IST

उदयपुर पुलिस ने शनिवार को लंबे समय से चल रहे बाइक चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इस गिरोह के चार मुख्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इन बदमाशों पर पहले से भी कई मुकदमें दर्ज है.

udaipur news, उदयपुर समाचार

उदयपुर. जिला की पुलिस ने शनिवार को लंबे समय से चल रहे बाइक चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के चार मुख्य बदमाशों को गिरफ्तार किया. वहीं, बदमाशों ने बताया कि ये सभी बदमाश अपने शौक को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

बाइक चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश

बता दें कि उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोरों पर नकेल कसते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है. चोरों की गिरफ्तारी के बाद उनके कब्जे से 10 चोरी के वाहन भी बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अब तक संभाग भर में 30 से ज्यादा चोरी की वारदात करना स्वीकारा है.

पढ़ें- उदयपुर में चोरी की असफल कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बता दें कि इससे पहले भी बदमाशों पर कई मुकदमे दर्ज हैं. ऐसे में पुलिस अब इन बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है. ताकि इनके अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके. जानकारी के अनुसार उदयपुर एसपी ने इस गिरोह पर नकेल कसने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया था.

Intro:उदयपुर पुलिस ने शनिवार को लंबे समय से बाइक चोरी कर रहे हैं गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया बता दें कि पुलिस ने इस गिरोह के चार मुख्य बदमाशों को गिरफ्तार किया यह सभी बदमाश अपने शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थेBody:उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बाइक चोरों के गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की गिरफ्तार किए 4 बाइक चोर शोक और मौज के लिए चोरी की वारदातें अंजाम देते थे पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 चोरी के वाहन भी बरामद किए हैं पुलिस पूछताछ में अब तक आरोपियों ने संभाग भर में 30 से ज्यादा चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है आपको बता दें कि इससे पहले भी बदमाशों पर कई मुकदमे दर्ज हैं ऐसे में पुलिस अब इन बदमाशों से पूछताछ में जुटी है ताकि इनके अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सकेConclusion:आपको बता दें कि उदयपुर में लंबे समय से बाइक चोरी की वारदातें बढ़ रही थी जिसके बाद उदयपुर एसपी ने एक स्पेशल टीम का गठन किया था उसी टीम ने इन बाइक चोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.