ETV Bharat / state

उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज, पूरे शहर में छाया कोहरा

author img

By

Published : Dec 12, 2020, 11:53 AM IST

लेक सिटी उदयपुर में सर्दी ने मौसम का रुख बदल दिया है. दिन में सुबह से ही कोहरा छाया रहा, यहां तक कि आसमान में भगवान सूर्य देव का दर्शन तक भी नहीं हुआ. शहर में बढ़ती ठंड ने आम जनजीवन के उपर खासा असर डाला है.

राजस्थान समाचार, rajsthan news, उदयपुर समाचार, udaipur news
उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज, पूरे शहर में छाया रहा कोहरा

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में शनिवार को एक बार फिर मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला. सुबह से ही पूरे शहर में कोहरा प्रकोप छाया रहा यहां तक कि सूर्य देव बादलों में छुपे रहे. एकाएक हुए मौसम में बदलाव से जहां शहर वासियों को सर्दी का एहसास हुआ तो वही सुबह बूंदाबांदी भी हुई. झीलों के शहर उदयपुर में लगातार पिछले सप्ताह भर से मौसम में बदलाव का दौर जारी है. जैसे ही लोग सुबह सो कर उठे तो चारों तरफ धुंध छाई हुई थी.

पढ़े. सेना का 'पावर हाउस' है IMA देहरादून, 88 साल में दिए 62 हजार अफसर

वहीं वाहन चालकों को भी कोहरे की वजह से काफी परेशानियां झेलनी पड़ी. और गाड़ियों की लाइट जला कर चलना पड़ रहा है. क्योंकि चारों तरफ कोहरा ही कोहरा दिखाई पड़ रहा है. वहीं NH8 में भी कोहरे की वजह से वाहन काफी धीमी गति में गुजर रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है, कि हवा के रुख बदलने से लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा.

बता दे कि जहां दिन में गर्मी तो वही रात को लोगों को सर्दी एहसास करा रही है. इस बदलते मौसम से किसानों को भी फायदा होने की उम्मीद है. शुक्रवार को भी सुबह से ही मौसम का मिजाज अजीब रहा, यहां पूरे दिन भर सूर्यदेव बादलों में चुप रहें. जिससे लोगों को ठंडी हवाओं के कारण ठंड का एहसास होता रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.