ETV Bharat / state

उदयपुर में बीते 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश

author img

By

Published : Aug 16, 2019, 12:10 PM IST

उदयपुर में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश शहरवासियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. बता दें कि लगातार बारिश के बाद पिछोला झील में भरने वाली पानी सीसारमा नदी से 7 फीट पर बह रहा है. वहीं फतेहसागर को भरने वाले मदार से भी पानी की आवक शुरू हो गई है.

River streams are in spate due to rain

उदयपुर. लेकसिटी में पिछले 24 घंटे से जारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. गुरुवार को दिनभर केचमेंट इलाके में हुई अच्छी बारिश के बाद शुक्रवार की सुबह से सीसारमा नदी के जरिए पिछोला झील में पानी की आवक जारी है, जिससे सीसारमा नदी का बहाव जलस्तर करीब 7 फीट चल रहा है. ऐसे में कई जगहों पर पानी उसके ऊपर से होते हुए पहुंच रहा है. वहीं शहर सहित आसपास के इलाको में हुई बारिश के बाद मोरवानीया नदी भी उफान पर है.

उदयपुर में 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश

आपको बता दें कि सीसारमा नदी के जरिये पिछोला झील में पानी की आवक जारी है. अभी तक मदार नदी के जरिये फतहसागर झील में पानी की आवक शुरू नहीं हो पाई है. ऐसे में अब जिला प्रशासन पिछोला झील के साढे़ सात फिट होने का इंतजार कर रहा है.

यह भी पढ़े. स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच बारिश में भीगते रहे मूक बधिर बच्चे, प्रशासन ने बरती लापरवाही

बता दें कि पिछोला के साढे़ सात फिट भरने के बाद पिछोला का पानी फतेह सागर के लिए भी छोड़ दिया जाएगा. ताकि फतेहसागर को भी जल्द से जल्द भरा जा सके.

Intro:उदयपुर में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश अब शहरवासियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है बता दें कि उदयपुर में जा रही लगातार बारिश के बाद पिछोला झील को भरने वाली सीसारमा नदी 7 फीट पर बह रही है तो वहीं फतेहसागर को भरने वाले मदार से भी पानी की आवक शुरू हो गई हैBody:लेकसिटी उदयपुर में पिछले 24 घंटे से जारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं कल दिनभर केचमेंट इलाके में हुई अच्छी बारिश के बाद आज आज सुबह से सीसारमा नदी के जरिए पिछोला झील में पानी की आवक जारी है सीसारमा नदी का बहाव जलस्तर करीब 7 फीट चल रहा है, ऐसे में कई जगहों पर पानी उसके ऊपर से होते हुए पहुंच रहा है वही शहर सहित आसपास के इलाको में हुई बारिश के बाद मोरवानीया नदी भी उफान पर है आपको बता दे कि सीसारमा नदी के जरिये पिछोला झील में पानी की आवक जारी है, तो अभी तक मदार नदी के जरिये फतहसागर झील में पानी की आवक शुरू नही हो पाई हैConclusion:ऐसे में अब जिला प्रशासन पिछोला झील के साढे़ सात फिट होने का इंतजार कर रहा है बता दे कि पिछोला के साढे़ सात फिट भरने के बाद पिछोला का पानी फतेह सागर के लिए भी छोड़ दिया जाएगा ताकि फतेह सागर को भी जल्द से जल्द भरा जा सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.