ETV Bharat / state

Suicide in Udaipur: उदयपुर में कैदी ने थाने में की आत्महत्या, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 10:19 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 11:18 PM IST

उदयपुर के परसाद थाने में कैदी ने आत्महत्या कर ली. थाने में कैदी के बेसुध पड़ा होने पर पुलिस उसे एमबी अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी है.

Suicide in Udaipur
Suicide in Udaipur

उदयपुर. जिले के परसाद थाने में एक कैदी के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. थाने में बंद कैदी ने आत्महत्या का प्रय़ास किया. युवक के बेसुध पड़ा होने की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे उदयपुर एमबी अस्पताल रेफर किया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद कैदी को मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. वहीं, इस पूरे मामले की जांच उदयपुर एसपी विकास शर्मा कर रहे हैं. एसपी ने बताया कि इस मामले में एक कांस्टेबल और एक एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

जिले के परसाद थाने में बुधवार को हड़कंप मच गया. जब एक आरोपी युवक ने थाने में ही आत्महत्या कर ली. अर्जुनलाल मीणा नाम के युवक को एक गुमशुदगी के मामले पूछताछ के लिए थाने लेकर आया गया था. इस दौरान युवक ने थाने में मौका पाते ही आत्महत्या कर ली. युवक को बेसुध देख उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया तो हालत गंभीर होने पर उसे एमबी अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन वहां पहुंचने तक कैदी की जान जा चुकी थी. कैदी की मौत के बाद से पुलिस के अफसर भी सकते में हैं.

पढ़ें. अलवर के केंद्रीय कारागार में बंदी की हुई मौत, कैंसर बीमारी से था पीड़ित

सूचना मिलने पर एएसपी मुकेश सांखला और सलूंबर डिप्टी सुधा पालावत भी तत्काल मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस से घटना की जानकारी ली. पुलिस के आला अधिकारी इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने युवक के शव को उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है.

Last Updated : Mar 29, 2023, 11:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.