ETV Bharat / state

Panther rescued: पिंजरे की रॉड को चौड़ा कर निकल भागा पैंथर, 3 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 8:44 PM IST

उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से एक रेस्क्यू कर लाया गया पैंथर पिंजरे की रॉड को चौड़ा कर भाग निकला. अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत कर उसे पकड़ा और वापस पिंजरे में डाला.

panther fled from cage in Udaipur Sajjangarh Biological Park,
पिंजरे की रॉड को चौड़ा कर निकल भागा पैंथर

उदयपुर. जिले के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से एक बड़ी खबर गुरुवार को सामने आई है. जहां बायोलॉजिकल पार्क में एक पैंथर पिंजरे की रॉड तोड़कर बाहर निकल गया. इस मामले की सूचना जैसे ही सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल प्रशासन को लगी अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए.

उदयपुर डीएफओ अजय चितौड़ा ने बताया कि एक पैंथर को 10 से 15 दिन पहले रेस्क्यू करके बायोलॉजिकल पार्क लाया गया था. उसे रेस्क्यू इलाके के एक पिंजरे में रखा गया था. लेकिन गुरुवार को उसने पिंजरे एक रॉड तोड़ दिया और पिंजरे से बाहर निकल गया. जैसे ही पैंथर के पिंजरे से बाहर निकलने की सूचना मिली, उदयपुर सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल के वन्य अधिकारियों ने रेस्क्यू शुरू किया.

पढ़ें: Panther in Banswara: शहर की घनी आबादी में दिखा पैंथर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

3 घंटे के ऑपरेशन के बाद वापस पिंजरे में पैंथर: करीब 2 से 3 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर वापस पिंजरे में बंद किया गया. जानकारी में सामने आया कि पिंजरे में मौजूद पैंथर ने पिंजरे की रॉड को चौड़ा किया और उससे बाहर निकल गया. पैंथर पिंजरे से करीब आधा किलोमीटर दूर झाड़ियों में जाकर छुप गया. ऐसे में अधिकारियों को भी उसे ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि बाद में अधिकारी ने उसे ट्रेंकुलाइज कर फिर से पिंजरे में छोड़ दिया है.

पढ़ें: राजोता की पहाड़ियों में दिखा पैंथर, रेस्क्यू में जुटा वन विभाग

15 दिन पहले रेस्क्यू कर लाए थे: उदयपुर के एक इलाके से 15 दिन पहले ही इस पैंथर का रेस्क्यू करके वन विभाग इसको बायोलॉजिकल पार्क लेकर आया था. इस दौरान इसका स्वास्थ्य खराब था. जिसका इलाज चल रहा था. पिंजरे के तीन रॉड में से एक को चौड़ा करते हुए वह बाहर निकल गया. पिंजरे की रॉड में 5 इंच का गैप बनाते हुए वह बाहर निकल गया. हालांकि राहत की बात यह रही कि पिंजरे से बाहर निकला पैंथर उस इलाके में गया जहां कोई भी पर्यटक नहीं जाता है. बायोलॉजिकल पार्क के पीछे के इलाके में झाड़ियों में जाकर पैंथर छुप गया था. सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा वन्यजीव रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.