Ramlal Jat in Udaipur: पीएम के आसींद दौरे रामलाल जाट का तंज, चुनाव नजदीक आते ही याद आने लगे देवनारायण भगवान

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 7:54 PM IST

Ramlal Jat in Udaipur

उदयपुर जिला प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने गुरुवार को बीजेपी पर जमकर निशाना (Ramlal Jat targeted PM Modi visit to Asind in Udaipur) साधा. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के आसींद दौरे को लेकर कहा, चुनाव नजदीक आते ही देवनारायण भगवान याद आने लगे.

पीएम के आसींद दौरे रामलाल जाट का तंज

उदयपुर. जिले के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को उदयपुर पहुंचे. शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जाट ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा . प्रधानमंत्री मोदी के आसींद दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही देवनारायण भगवान याद आने लगे.

मंदिर में सारा काम कांग्रेस पार्टी ने किया: मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की वजह से महंगाई आसमान पर है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का काम है, झूठ बोलने का. देवनारायण योजना पर डाक टिकट कांग्रेस सरकार ने जारी किया. यहां पर हॉस्टल बनाने का काम भी कांग्रेस ने किया था. मंत्री ने कहा कि देवनारायण भगवान के मंदिर में सारा काम कांग्रेस पार्टी ने किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम सिर्फ धार्मिक भावना भड़काने का है.

बीजेपी का मकसद सिर्फ सत्ता पर काबिज होना: रामलाल जाट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सिर्फ यही मकसद है कि सत्ता पर कैसे काबिज हो सके?. इसके लिए लोग मरे तो मरे, उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तरह का काम नहीं करती है. मंत्री जाट ने इस दौरान राज्य में हुए पेपर लीक मामले पर कहा कि अन्य प्रदेशों में भी ऐसी घटनाएं होती हैं, लेकिन राजस्थान में जिस तरह आरोपियों पर कठोर कार्रवाई होती है और कहीं देखने को नहीं मिलती.

पढ़ें: PM Modi Bhilwara Tour: भीलवाड़ा दौरे पर भगवान देवनारायण के दर्शन करेंगे पीएम मोदी, जानें क्या है खास

आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवाया: मंत्री ने कहा कि पेपर लीक मामले में आरोपियों के खिलाफ सरकार ने सख्त कदम उठाया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सख्त कानून बनाने के साथ ही आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवाया. इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में काफी बार पेपर लीक हुए, लेकिन उन्होंने किसी तरह का कोई कानून नहीं बनाया. सचिन पायलट के पेपर लीक मामले पर दिए गए बयान पर कहा कि सचिन पायलट हमारे नेता हैं उनके द्वारा कही गई बात पर एक्शन लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.