ETV Bharat / state

उदयपुर में पिछले 36 घंटों से बारिश का दौर जारी, पिछोला झील पानी से लबालब

author img

By

Published : Aug 16, 2019, 2:31 PM IST

उदयपुर में पिछले 36 घंटे से बारिश का दौर जारी है. ऐसे में यह बारिश जहां शहरवासियों को उमस और गर्मी से राहत दे रही है. वहीं शहर की सूखती झीलों में भी पानी लेकर आ रही है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि उदयपुर की सभी सूखी झीलों में जल्दी ही पानी आ जाएगा.

Pichola lake Udaipur news, पिछोला झील उदयपुर न्यूज

उदयपुर. शहर में पिछले 36 घंटे से बारिश का दौर जारी है. ऐसे में यह बारिश जहां शहरवासियों को उमस और गर्मी से राहत दे रही है तो वहीं शहर की सूखती झीलों में भी पानी लेकर आ रही है. लगातार हो रही बारिश के बाद जहां उदयपुर की झीलों में पानी लाने वाली सीसारमा नदी 7 फीट के जल स्तर पर बह रही है तो वहीं पिछोला झील भरने की कगार पर पहुंच गई है. आइए आपको भी दिखाते हैं उदयपुर की पिछोला झील का नजारा.

बारिश के कारण पिछोला झील भरने के कगार पर.

उदयपुर में पिछले 36 घंटों से बारिश का दौर जारी है. उदयपुर में हो रही बारिश के बाद अब शहर की प्रमुख झीलों में पानी की आवक शुरू हो गई है. अगर बात करें शहर की सबसे प्राचीन पिछोला झील की तो यहां सीसारमा नदी से लगातार पानी की आवक जारी है. ऐसे में पिछोला का जलस्तर लगभग सवा 6 फीट पर पहुंच गया है. आपको बता दें कि 7 फीट पिछोला झील का जलस्तर होने पर जिला प्रशासन द्वारा पिछोला के पानी को फतेह सागर के लिए छोड़ दिया जाएगा और सीसारमा के माध्यम से फिर फतेहसागर को भी भरने के प्रयास जारी हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें. कोटा-झालावाड़ NH-52 बारिश के चलते 24 घंटे से अवरुद्ध...घरों में घुसा पानी

साथ ही उदयपुर में पिछले साल बारिश नहीं हुई थी. जिसके चलते शहर की सभी प्रमुख झीलें सूखने की कगार पर पहुंच गई थी और इसी के चलते उदयपुर में पेयजल की किल्लत की समस्या भी खड़ी हो गई थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने उदयपुर की सूखती झीलों में जहां पानी ला दिया है वहीं पेयजल की किल्लत की समस्या को भी खत्म कर दिया है. अब देखना होगा कि उदयपुर की पिछोला झील 7 फीट पर कब तक पहुंच पाती है. आपको बता दें कि उदयपुर में लगातार हो रही बारिश के बाद पिछोला में पानी लाने वाली सीसारमा नदी 7 फीट पर बह रही है. अब भी उदयपुर में बदस्तूर बारिश का दौर जारी है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि उदयपुर की सभी सूखी झीलों में जल्दी ही पानी आ जाएगा.

Intro:उदयपुर में पिछले 36 घंटे से बारिश का दौर जारी है ऐसे में यह बारिश जहां शहरवासियों को उमस और गर्मी से राहत दे रही है तो वहीं शहर की सूखती झीलों में भी पानी लेकर आ रही है लगातार हो रही बारिश के बाद जहां उदयपुर की झीलों में पानी लाने वाली सीसारमा नदी 7 फीट के जल स्तर पर बह रही है तो वहीं पिछोला झील भरने की कगार पर पहुंच गई है आइए आपको भी दिखाते हैं उदयपुर की पिछोला झील का नजारा


Body:उदयपुर में पिछले 36 घंटों से बारिश का दौर जारी है उदयपुर में हो रही बारिश के बाद अब शहर की प्रमुख झीलों में पानी की आवक शुरू हो गई है अगर बात करें शहर की सबसे प्राचीन पिछोला झील की तो यहां सीसारमा नदी से लगातार पानी की आवक जारी है ऐसे में पिछोला का जलस्तर लगभग सवा 6 फीट पर पहुंच गया है आपको बता दें कि 7 फीट पिछोला का जलस्तर होने पर जिला प्रशासन द्वारा पिछोला के पानी को फतेह सागर के लिए छोड़ दिया जाएगा और सीसारमा के माध्यम से फिर फतेहसागर को भी भरने के प्रयास जारी हो जाएंगे आपको बता दे कि उदयपुर में पिछले साल बारिश नहीं हुई थी जिसके चलते शहर की सभी प्रमुख झीलें सूखने की कगार पर पहुंच गई थी और इसी के चलते उदयपुर में पेयजल किल्लत की समस्या भी खड़ी हो गई थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने उदयपुर की सूखती झीलों में जहां पानी ला दिया है तुम ही पेयजल किल्लत की समस्या को भी खत्म कर दिया है


Conclusion:अब देखना होगा उदयपुर की पिछोला झील 7 फीट पर कब तक पहुंच पाती है आपको बता दें कि उदयपुर में लगातार हो रही बारिश के बाद पिछोला में पानी लाने वाली सीसारमा नदी 7 फीट पर बह रही है और अब भी उदयपुर में बदस्तूर बारिश का दौर जारी है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि उदयपुर की सभी सूखी झीलों में जल्दी पानी आ जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.